
अमृतसर,19 अक्टूबर (राजन):रेलवे स्टेशन के सामने लिबर्टी मार्केट में गोली चलने की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गोली ए.एस.आई. की रिवाल्वर से चली है। गोली दुकान में काम करने वाले नौजवान की छाती में लगी,गंभीर जख्मी युवक को निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। नौजवान की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. मोबाइल खरीदने के लिए दुकान में आया था। जब जेब में से पैसे निकालने लगा तो उसने अपनी रिवाल्वर दुकान के काउंटर पर रख दी। वापिस जाते समय जब ए.एस.आई. रिवाल्वर उठाने लगा तो अचानक गोली चल गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकान में काम कर रहे अंकुश पुत्र हरि ओम को गोली लगी। सी.सी.टी.वी. फोटो चैक करने के बाद ही सारी तस्वीर साफ होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर