Breaking News

नवरात्रों के आगमन पर मेयर ने दुर्गियाना तीर्थ का किया दौरा, प्रबंध पुख्ता ना होने पर बिफरे मेयर

श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना आने के निगम अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के प्रधान व सदस्यों के साथ मीटिंग करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

अमृतसर 13 अक्टूबर (राजन):पवित्र नवरात्रों के आगमन पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने निगम अधिकारियों के साथ श्री दुर्गियाना तीर्थ क्षेत्र का दौरा किया। दुर्गियाना मंदिर के आसपास पुख्ता प्रबंध ना होने पर मेयर ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया।  मेयर ने अधिकारियों के साथ बड़ा हनुमान मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करके अधिकारियों को आदेश  दिए कि नवरात्रों पर विशेषकर बड़ा हनुमान मंदिर मे लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए बच्चों को लंगूर बनाते हैं जिस कारण मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में आते हैं।  उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा पहले से ही यहां पर है हेरिटेज स्ट्रीट की सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है।  निगम अधिकारी चल रहे कार्य दुरुस्त करवाए  ताकि किसी को कोई समस्या ना आए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पहले वह खुद दोबारा निरीक्षण  करने के लिए आएंगे। अगर कोई कमी दिखी तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध बनती कार्रवाई करवाई जाएगी। इस दौरान मेयर रिंटू ने श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा,  कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की।  मेयर ने कमेटी को पूरा विश्वास दिलवाया कि दुर्गियाना तीर्थ के आसपास की साफ-सफाई,  स्ट्रीट  लाइटे, पेयजल,  सीवरेज व्यवस्था, सड़कों को पूरी तरह से दुरुस्त करवा दिया जाएगा।  उन्होंने निगम के सेहत  अफसर को भी निर्देश दिए कि मंदिर क्षेत्र के आसपास फॉगिंग,  सैनिटाइज व दवाइयों  का भी छिड़काव करवाया जाए। मेयर रिंटू  दुर्गियाना  मंदिर में नतमस्तक हुए और श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी  की ओर से उनको सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एस ई सिवल  दपिंदर सिंह संधू, एक्सईएन संदीप सिंह, एस ई ओ एड एम अनुराग महाजन, एक्सईएन  मनजीत सिंह, सेहत अफसर डॉ योगेश अरोड़ा व अन्य निगम अधिकारी भी मौजूद थे।

दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक होते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व अन्य

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *