
अमृतसर,14 नवंबर (राजन): रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझते हुए कहा कि भांजे ने ही मामा से लूट करवाई। कबाड़ का काम करने वाले किशोर चंद से पैसों की लूट करवाने वाले भांजे भगतांवाला गेट निवासी दानिश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । एसीपी अमृतसर नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने जानकारी दी कि कबाड़ का काम करने वाले किशोर चंद गत 12 नवंबर को कचहरी में प्लॉट की रजिस्ट्री करवा कर रंजीत एवेन्यू ए-ब्लॉक की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बारदाना खरीदना था, जिसके लिए 98 हजार रुपए कैश एक्टिवा की स्कूटर में रखा था। इसी दौरान दो अज्ञात पीछे स्कूटर में आए और अरोपी भांजे दानिश व किशोर के साथ हाथापाई कर एक्टिवा की डिक्की में रखा कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो भांजे दानिश का नाम सामने आ गया।
पड़ोसी के साथ बनाई प्लानिंग
दानिश ने पुलिस को जानकारी दी कि इसमं उसका साथ पड़ोसी तरनवीर व उसके एक दोस्त ने दिया। उसे पता था कि मामा ने 12 नवंबर को प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है और बारदाना भी खरीदना है। तकरीबन एक लाख रुपए उसके मामा के पास होंगे। इसकी प्लानिंग वह पहले ही कर चुके थे।
फोन पर पड़ोसी को दी जानकारी
दानिश ने बताया कि जब वह कचहरी से निकले तो फोन कर तरनवीर को बता दिया था कि पैसे डिक्की में रखे हैं। ए ब्लॉक में उसे घेर कर मारपीट कर डिक्की से पैसे निकाल कर ले जाएं। पुलिस ने जब शिकायत के बाद सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दानिश ने अपना जुर्म कबूल लिया और अपने साथियों के भी नाम बता दिए। पुलिस ने दानिश कुमार को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News