अमृतसर,14 नवंबर (राजन):गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर को 5 दिन का रिमांड मिला है।जग्गू का नाम जर्मनी से गिरफ्तार किए गए आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी के साथ जुड़ गया है। एस एस ओ सी की टीम ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के आरोप में जग्गू को अमृतसर अदालत में पेश किया। बीते साल दिसंबर में आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत सरकार ने जर्मनी से गिरफ्तार किया था। मार्च 2022 को एसएसओसी अमृतसर की टीम ने मुल्तानी पर विदेश से हथियार उपलब्ध करवाने और पंजाब में स्लीपर सैल एक्टिवेट करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। उसके एक साथी से तरनतारन पुलिस ने दो हैंडग्रेनेड भी बरामद किए थे। मूल रूप से होशियारपुर के मुकारियां निवासी जसविंदर सिंह मुलतानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फार जस्टिस के साथ जुड़ा हुआ है। पंजाब में कई आतंकी गतिविधियों में उसका नाम सामने आ चुका है।
जग्गू का भी नाम सामने आया
एस एस ओ सी ने छानबीन में सामने आया कि मुलतानी व उसके साथियों को पाकिस्तान से हथियार व गोला-बारूद मंगवाने में जग्गू ने सहयोग दिया। जिसके बाद एस एस ओ सी ने अदालत में एप्लीकेशन देकर जग्गू का पांच दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। अगर इस मामले में भी जग्गू का नाम जुड़ जाता है तो उसका नाम गैंगस्टर के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों में भी जुड़ जाएगा।
लुधियाना ब्लॉस्ट में मुल्तानी का नाम आया
लुधियाना अदालत में 23 दिसंबर को हुए ब्लास्ट में भी मुल्तानी का नाम सामने आया था। इसके अलावा मुल्तानी विदेश में बैठकर भारी मात्रा में हथियार पंजाब में भिजवा रहा था। इतना ही नहीं किसान आंदोलन के दौरान जसविंदर सिंह मुल्तानी ने ही सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल की हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए उसने जीवन सिंह नाम के शख्स को हथियार उपलब्ध कराए थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पहले ही जीवन सिंह को गिरफ्तार कर
लिया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें