
अमृतसर,24 नवंबर (राजन): तरनतारन में विजिलेंस ब्यूरो की टीम नेहदबंदी की रिपोर्ट के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए माल कानूनगो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दो सरकारी गवाहों की निगरानी में अरेस्ट किया गया।आरोपी के खिलाफ एसएसपी विजिलेंस रेंज अमृतसर मेंमामला दर्ज किया गया है।विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर के वक्ता ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान ओम प्रकाश के तौर परहुई। माल कानूनगो सर्कल ठठी सोहल तरनतारन में तैनात था। विजिलेंस को तरनतारन के गांव झबाल निवासी बलविंदर सिंह की शिकायत मिली थी । बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी माल अधिकारी ओम प्रकाश से उन्होंने अपने रिश्तेदार की हदबंदी रिपोर्ट मांगी थी। जिसके लिए माल अधिकारी ने उनसे 25 हजार रुपए कीमांग की थी ।
10 हजार में मामला तय हुआ
बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि उनसे 25हजार रुपए की मांग की गई थी, लेकिन बाद में बात 10 हजार रुपए पर तय हुई। वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे और उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो का रुख किया।
10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने शिकायत के बादप्लानिंग बनाई। दो सरकारी गवाहों को तैयारकिया गया। बलविंदर सिंह तय समय पर 10हजार रुपए रिश्वत लेकर पहुंच गए। जैसे ही ओम प्रकाश ने पैसे रिसीव किए, विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओम प्रकाश को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News