अमृतसर,24 नवंबर(राजन): पुलिस ने स्नैच किए गए मोबाइल सहित दो स्नैचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अमृतसर नॉर्थ की पुलिस ने साइबर सैल की मदद से 6 दिन में केस को ट्रेस किया और आरोपियों को पकड़ उनसे 7 मोबाइल और स्नैचिंग में प्रयोग किया गया काले रंग की बाइक को भी जब्त कर लिया है ।रानी निवासी बटाला रोड ने जानकारी दी कि 18नवंबर को वह अपने भतीजे के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर अधार कार्ड बनवाने के लिए जा रही थी। उसका भतीजा स्कूटी पर पीछे सवार था। अभी वह बोहड़ वाले शिवाला से थोड़ी आगे पहुंचे ही थे कि उन्हें एक जरूरी फोन आ गया। वह स्कूटी साइड पर खड़ी करके उसे सुननेलग गई। तभी काले रंग के मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। मामले की शिकायत उन्होंने तुरंत पुलिस को दे दी। पुलिस के साइबर सेल ने मोबाइल पर नजररखनी शुरू की.पुलिस ने शिकायत के बाद मोबाइल की डिटेल्स साइबर सेल को भेज दी। साइबर सेल के अलावा स्थानीय पुलिस ने हुलिया के अनुसार छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने गुरुवार को दोनों स्नैचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
आरोपियों का रिमांड लेगी पुलिस
शुरुआती जांच में आरोपियों ने पुलिस को 7मोबाइल फोन दिए, जिन्हें उन्होंने स्नैच कियाथा। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेशकरके रिमांड हासिल करेगी। एसीपी वरिंदर सिंह खोसा का कहना है कि आरोपी बटाला रोड और मजीठा पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के रिमांड के बाद कई मामले ट्रेस होंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें