अमृतसर,3 दिसंबर (राजन): छेहरटा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान भागे तीन गैंगस्टरों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पहले से ही मौके पर दो आरोपियों रवि और रोबिन से 6 पिस्टल भी बरामद किए थे। इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने सूचना के बाद बख़्तरबंद गाड़ियों को साथ लेकर अजनाला का रुख किया। अजनाला के गांव सराई में एक घर में रेड की गई। जहां तीन आरोपी हरदेव सिंह, वरिंदर सिंह और गुरजिंदर सिंह छिपे हुए थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पुलिस ने क्या रिकवरी की है, इसके बारे में अभी जानकारियां सांझा नहीं की जा रही ।
1 दिसंबर को हुई थी मुठभेड़
1 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर व गैंगस्टर छेहर्टा के नारायणगढ़ क्षेत्र में एक घर में आए हैं। आरोपी अपनी इनोवा कार में बैठ जा ही रहे थे कि पुलिस ने उसके आगे अपनी गाड़ी लगा दी।पुलिस को देख सभी आरोपी मौके से भागने लगे।पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ भी हुई। पुलिस ने भाग रहे दो आरोपियों रोबिन व रवि को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने कोर्ट में पेशकर दोनों का 5 दिन का रिमांड लिया है। देर रात पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर ही अजनाला में दबिश दी और आरोपियों के तीन साथियों को पकड़ लिया है ।
पनाह देने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज
पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी अमृतसर के छेहर्टा में मुठभेड़ के बाद अजनाला के सरां गांव में छिप गए थे। यहां उन्हें मक्का पुत्र हीरा सिंह ने अपने घर में पनाह दी थी। पुलिस ने मक्का के खिलाफ भी आरोपियों को शरण देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें