
अमृतसर,4 दिसंबर (राजन): नशा करने से रोकने पर एक युवक ने अपने मौसा की हत्या कर दी।घटना अमृतसर के रईया में फेरूमन रोड मिलन पैलेस के पास की है। मृतक की पहचान नरिंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं कातिल की पहचान उसी की साली के बेटे गगढ़बाना निवासी गुरबिंदर सिंह गोपी के रूप में हुई है। मृतक नरेंद्र सिंह का कसूर इतना था कि वह बार-बार आरोपी को नशा करने से रोकता था। गोपी काफी समय से नशे का आदी था। नरिंदर सिंह उसे
बार-बार नशा करने से रोकता था और समझाता था। गुस्से में गोपी ने उसी का कत्ल कर दिया।
दरवाजा खोला तो सामने खड़ा था गोपी
पारिवारिक सदस्यों ने जानकारी दी कि मृतक नरिंदर सुबह अपने घर में ही मौजूद था। दरवाजा खटका और वह खोलने चला गया। जैसे ही दरवाजा खोला गोपी चाकू लेकर खड़ा था। उसने सीधा ही नरिंदर पर वार करने शुरू कर दिए। एक साथ 5 वार आरोपी ने नरिंदर पर दिए। चीखें सुन गांव के लोग व पारिवारिक सदस्य बाहर आ गए। बाहर आते ही सभी ने गोपी को पकड़ा और पेड़ से बांध दिया।
अस्पताल में हुई मौत
सभी तुरंत नरिंदर को लेकर अस्पताल पहुंच गए, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान नरिंदर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें