Breaking News

प्लास्टिक रिसाईकलिंग चैंपियनों को सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल ने किया सम्मानित

20 रिसाईकलिंग मशीनों में 2400 बोतले /कैनी रिसाईकलिंग की गई : कोमल मित्तल

अर्शदीप सिहं को सम्मानित करती हुई सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल

अमृतसर, 21 अक्तुबर(राजन): शहर में “स्वच्छ अमृतसर मुहिम” को आगे बढ़ाते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में लोगों को प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग के लिए उत्साहित करने के लिए 2 से 8 अक्तुबर तक एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसके तहत शहरवासियों को समार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग के लिए लगाई गई रिवर्स वैंडिग मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करने वालों को सीईओ स्मार्ट सिटी व नगर निगम कमिशनर कोमल मित्तल द्वारा ईको-फ्रैंडली टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि नगर निगम ऑफिस, विशाल मेगा मार्ट ए ब्लाक , बी और सी ब्लाक मार्केट रणजीत एवन्यू, अमृत आनंद पार्क व रोज गार्डन रणजीत एवन्यू, कंपनी बाग, नावल्टी चौंक, कोर्ट काप्लेक्स, यूनिवर्सिटी के सामने कबीर पार्क, अमरा टॉकी चौंक , डीएवी कॉलेज हाथी गेट, मॉडल टाऊन मंदिर, कैरों मार्केट हॉल बजार, दुर्गयाणा मंदिर, बस स्टैंड, शिवाला भाईया वाला मंदिर, गुरुद्वारा शहीदां साहिब में यह मशीनें लगाई गई हैं । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल  ने बताया कि शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें कोट खालसा के अर्शदीप सिहं, शिवाला कलोनीकी महक गांधी, रणजीत एवन्यू के जसप्रीत सिहं, रणजीत एवन्यू ई ब्लाक के अंकुर भाटिया तथा सी ब्लाक के सुनील कुमार और निरंकारी कलोनी के राकेश कुमार द्वारा सबसे अधिक प्लास्टिक की बोतलें और कैन रिसाईकल करने के लिए इन मशीनों में डाली गई । जिसके लिए इन लोगों को एक विशेष तरह की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया, जिसको रिसाईकल किए गए प्लास्टिक और सूती धागे को साथ मिलाकर बनाया गया है । उन्होंने सम्मानित होने वालो को रिसाईकलिंग चैंपियन बताते हुए कहा कि बाकि शहरवासियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर शहर को स्वच्छ तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए । वहीं इस मौके पर सम्मानित होने वाली महक गांधी ने कहा कि एक आम व्यक्ति भी छोटे-छोटे उपायों से ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में अपना सहयोग कर सकता है । जिसके लिए हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग तथा अधिक से अधिक रिसाईकलिंग करनी चाहिए । वहीं अर्शदीप सिहं ने कहा कि लोगों को इन मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके और प्लास्टिक बोतलों की रिसाईकलिंग करके पर्यावरण को भी प्लास्टिक मुक्त किया जा सके ।

महक गांधी को सम्मानित करती हुई सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल

कोमल मित्तल ने कहा शहर में कुल 20 मशीनें प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग करने के लिए अगस्त महीनें में इंस्टाल की गई थी। जिसमें अभी तक कुल 2400 प्लास्टिक की बोतले और कैन लोगों द्वारा रिसाकईलिंग के लिए मशीन में डाले गए हैं । उन्होंने कहा सबसे अधिक मशीन का उपयोग बस स्टैंड पर किया गया है, जहां अब तक 458 बोतले और कैन रिसाकईलिंग के लिए मशीन में डाले गए हैं ।उन्होंने  कहा लोगों को अधिक से अधिक मशीनों को प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें डिस्काउंट कूपन भी प्राप्त होते हैं और मशीन में डाली गई बोतलों को रिसाईकल करके कपड़े, जूते आदि
उत्पाद तैयार किए जाते हैं ।

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *