
अमृतसर, 14 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग अढ़ाई साल बाद होने जा रही है। मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया की अध्यक्षता में यह पहली मीटिंग होने जा रही है। इससे पहले यह मीटिंग तात्कालिक मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में दिसंबर 2022 में हुई थी। मीटिंग कल 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी। मीटिंग की अध्यक्षता मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया करेंगे और इस मीटिंग में कमेटी के सदस्य निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, डिप्टी मेयरअनीता रानी,पार्षद सुखबीर कौर, पार्षद जगजीत सिंह शामिल होंगे। मीटिंग में शहर के विकास के लिए कुल 144 प्रस्ताव रखे गए हैं। डाले गए प्रस्तावों में अधिकांश शहर की वार्डो में सिविल और ओ एंड एम के रखरखाव कार्य है। इन विकास के प्रस्तावों को कमेटी की कल मोहर लग जाएगी।
भगतावाला डंप के कूड़े की बायोरेमेडीएशन का भी प्रस्ताव डला
कल होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण भगतावाला डंप के कूड़े की बायोरेमेडीएशन का भी प्रस्ताव डाला गया है। यह टेंडर 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन के लिए 46.34 करोड़ रुपये की लागत से कार्य करने हेतु जारी किया गया था। इस टेंडर की टेक्निकल बिड 4 जुलाई को खोली गईं, जिसमें चार कंपनियों ने भाग लिया। इस टेंडर की फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें मे एक कंपनी ने सबसे अधिक सेविंग देकर देकर यह टेंडर 36,53,83,333 रुपये में भरा गया , जो अनुमानित लागत से 21% कम है। अब यह टेंडर लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी को अनुमोदन हेतु भेजा गया है। अभी यह टेंडर चीफ इंजीनियर कमेटी से वेट होकर आना है। किंतु चीफ इंजीनियर कमेटी से मंजूरी की आस लेकर इसका प्रस्ताव वित्त एंड ठेका कमेटी में डाल दिया गया है। इसको लेकर नगर निगम को अभी फंड भी जारी नहीं हुए हैं।
सड़कों को बनवाने के लिए कोई भी प्रस्ताव नहीं डाला गया
शहर में नगर निगम की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। शहर के पांचो विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ रुपयो की लागत से सड़के बनवाने के लिए दो टेंडर मंजूर हो चुके हैं। जिसमें इन दोनों टेंडरो को नगर निगम की टेंडर कमेटी द्वारा मंजूर करके लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी से मार्च महीने में ही वेट करवा लिया हुआ है। इसके बावजूद भी सड़कों को बनवाने के लिए वित्त एंड ठेका कमेटी में कोई भी प्रस्ताव नहीं डाला गया है। बस यही कहा जा रहा है सड़कों को बनवाने के लिए फंड नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें