86 मृतकों के वारिसों को तरस के आधार पर मिली नगर निगम में नौकरियां
अमृतसर, 21 अक्टूबर (राजन): नगर निगम में पिछले लंबे समय से नौकरी के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हो गई थी उनकेवारिसों को तरस के आधार पर निगम में पक्के तौर पर नौकरियां प्रदान की गई। पिछले लंबे समय से नम् रही आंखो को जब नौकरियों के नियुक्ति पत्र मिले तो उनके चेहरों पर मुस्कान साफ तौर पर देखने को मिली। पिछले लंबे समय से नौकरी दौरान जिन लोगों की मृत्यु हो जाने से नौकरियां देने के लिए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा गठित की गई कमेटी जांच पड़ताल में जुटी रही। जिसमें कमेटी के एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी, पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद राजेश मदान, डीसीएफए मन्नू शर्मा तथा सुपरिटेंडेंट राजिंदर शर्मा द्वारा पूरी तरह से जांच पड़ताल करके 104 केसो मे से 86 नोकरियो के नियुक्त पत्र तैयार करवा कर आज बांटे गए।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि निगम में नौकरी दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार वालों की देख-रेख करनी निगम की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 140 मृतक के वारिसों को निगम में नौकरियां दी जा चुकी है। मेयर ने कहा कि 18 लोग नियुक्तियां पत्र लेने से आज रह गए हैं उनके कागजातों में जो कमी पाई गई है उनको भी कमेटी जल्द पूरा करके नियुक्ति पत्र जारी कर देगी।
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि नगर निगम में सेवा करते वक्त मृत्यु प्राप्त करने वालों के परिवार निगम का ही परिवार है। उन परिवारों को योग्यता के अनुसार निगम में नौकरियां प्रदान करना हमारा फर्ज है। जिसे अदा किया जा रहा है। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी, डिप्टी मेयर यूनस कुमार, सेहत अफसर डॉ योगेश अरोड़ा पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद राजेश मदान, पार्षद महेश खन्ना, निगम अधिकारी व निगम यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।