अमृतसर, 22अक्टूबर (राजन): जिले में आज 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है तथा 32 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले मे कोरोना मरीजों की मृत्यु संख्या कुल 439 हो गई है। आज मरने वालों में दलजीत कौर (45)निवासी गुरु की वडाली, तारा सिंह (60) निवासी गुरु नानक पुरा कोट खालसा, सतपाल (82)निवासी मजीठा रोड, जगजीत सिंह (67)निवासी भवानी नगर शामिल है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …