
अमृतसर, 22 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा कोर्ट रोड चर्च के बाहर रेहडियो के रूप में बन गई फ्रूट मार्केट से बार-बार मामूली मामूली सामान जब्त करने तथा चेतावनी देने के बावजूद भी रेहडियो वालों द्वारा इस वीआईपी सड़क पर बनाएगी फूड मार्केट पूरी तरह से बरकरार है। आज एस्टेट विभाग की टीम द्वारा इस फ्रूट मार्केट से मामूली सा सामान जब्त करके मार्केट हटाने की चेतावनी देने के बावजूद कुछ ही समय उपरांत वहां पर फिर मार्केट सज गई। एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने कहा कि उनकी टीम द्वारा करवाई करने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को भी लिखित रूप से दिया गया है। पुलिस द्वारा भी इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
