हाई कोर्ट में केस करने वाले द्वारा शिकायत वापस लेने पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, डाला एक लाख जुर्माना
अमृतसर, 22 अक्टूबर (राजन): शहर में अवैध निर्माणाधीन बड़े-बड़े होटलों पर नगर निगम का एमटीपी विभाग करवाईया नहीं कर पा रहा है। अभी हाल ही में 32 कैनेडी एवेन्यू मे निर्माणाधीन होटल को लेकर एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह रंधावा को लोकल बॉडी विभाग के चीफ सेक्टरी द्वारा डिसमिस किया गया है। इसी निर्माणाधीन होटल के बगल में 26 कैनेडी एवेन्यू मे एक विशाल निर्माणाधीन होटल लगभग तैयार होने वाला है। इस निर्माणाधीन होटल कि पहले तो नगर निगम के एमटीपी विभाग को शिकायतें की गई की निर्माणाधीन होटल नक्शे व बिल्डिंग बाईलाज के विपरीत बन रहा है। इसके बावजूद इस होटल का निर्माण लगातार जारी रहा। इसके बाद इस होटल के निर्माण विरुद्ध पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में केस दायर किया गया। हाई कोर्ट द्वारा पूरी तरह सुनवाई करने के उपरांत इस निर्माणाधीन होटल के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके उपरांत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले व्यक्ति द्वारा अपनी याचिका वापस लेने के लिए कोर्ट में दोवारा याचिका डालने पर हाई कोर्ट द्वारा याचिकाकर्ता को फटकार लगाकर एक लाख रुपया जुर्माना डाल दिया गया तथा हाईकोर्ट ने अपने आदेश बरकरार रखते हुए अवैध निर्माणाधीन होटल के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी रखें। इस निर्माणाधीन होटल मे भी 32 कैनेडी एवेन्यू अवैध निर्माणाधीन होटल की तरह ही अवैध रूप से बेसमेंट, 15 -15 फीट तक हाउस लाइन मे निर्माण तथा ग्राउंड, फर्स्ट सेकंड थर्ड, फोर्थ फ्लोर का भी निर्माण अधिक करना सबसे ऊपर वाली मंजिलें भी अवैध रूप से बनाना तथा अन्य बिल्डिंग बाइलॉज के विपरीत निर्माण हुआ है। हाई कोर्ट के आर्डर आए हुए काफी दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा इस अवैध निर्माणाधीन होटल के विरुद्ध अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। एमटीपी विभाग शायद निर्माणाधीन होटल के मालिकों को यह समय दे रहा है कि हाई कोर्ट की डबल बेंच में केस दायर करके पार्टी स्टे ले आए।
निर्माणाधीन होटल के दस्तावेज मंगवाए : संदीप रिशी
नगर निगम के अडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि इस निर्माणाधीन होटल के दस्तावेज, स्टेटस रिपोर्ट एमटीपी विभाग से मंगवाइ गइ हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों, होटल के दस्तावेजों की जांच करके बनती कार्रवाई हर हालत में करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिन निर्माणाधीन होटलों के मालिकों ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कहां गया था उनकी भी समय अवधि समाप्त होने के उपरांत वह खुद एमटी पी के अधिकारियों के साथ जांच करेंगे अगर होटल मालिकों द्वारा खुद निर्माण नहीं गिराया गया तो निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी।