अमृतसर,22 दिसंबर (राजन):जेलों में धुंध के चलते तस्करी को रोकने के लिए औचक निरीक्षण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अमृतसर केंद्रीय जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बैन सामान की खेप बरामद की है, जिन्हें बाहर से अंदर फेंका गया था।सामान को जब्त करके कार्रवाई के लिए पुलिस को भेज दिया है।
जेलों में लगातार औचक निरीक्षण जारी रहेंगे
जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि धुंध के चलते जेल के अंदर तस्करी के मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं। जिन्हें रोकने के लिए ही हर जेल में औचक निरीक्षण शुरू किया गया है। अमृतसर जेल में 14 तरह का सामान बरामद हुआ है। जिसे बाहर से फेंका तो गया, लेकिन जेल प्रशासन ने उसे जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मंत्री बैंस ने कहा कि जेलों में लगातार औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।
बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट, मोबाईल, चार्जर किए बरामद
जेल मंत्री बैंस ने जानकारी दी कि अमृतसर जेल प्रशासन ने जेल के अंदर से 153 बीड़ी के बंडल, 15 तंबाकू के पैकेट्स, 3 पैकेट सिगरेट, 5 बटन वाले मोबाइल, 10 पान मसाले के पैकेट, दो मोबाइल चार्जर, 15 पैकेट राइस पेपर, 3 हीटर की तारों को जब्त किया गया है। जिसकी जानकारी फतेहपुर चौकी में दे दी गई है। जब्त किया गया सामान जेल में बाजार से कई गुना अधिक दामों पर बिकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें