दो मनरेगा अधिकारियों व एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज

अमृतसर,22 दिसंबर (राजन):विजिलेंस ब्यूरो ने तरनतारन की एक महिला सरपंच को भ्रष्टाचार के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर में दो मनरेगा अधिकारियों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। आरोप है कि महिला ने एक अन्य व्यक्ति और मनरेगा अधिकारियों के साथ मिलकर फंड में धांधली की हैं।
कोट जसपत की है आरोपी महिला सरपंच
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज ने यह कार्रवाई तरनतारन की ग्राम पंचायत कोट जसपत की सरपंच अमनदीप कौर के खिलाफ की है। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दोनों मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक जोधवीर सिंह, कोट जसपत ग्राम पंचायत के मनरेगा तकनीकी सहायक तरुणप्रीत सिंह और व्यक्ति प्रेम सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
2.16 लाख हुई धांधली
जानकारी के अनुसार महिला सरपंच व अन्य आरोपियों ने मिलकर गांव में मनरेगा के लिए आए फंड में से 2,16,510 रुपए की धांधली की है। दोषियों ने आपस में मिलकर गांव में मनरेगा स्कीम के अंतर्गत मजदूरों के फर्जी मस्टररोल तैयार किए और अपनी जान-पहचान व्यक्तियों के नाम पर दिहाड़ियों के जाली बिल बना कर बैंक में से पैसे निकलवाए । इस संबंद में आइपीसी की धारा 409, 420,467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (1) ए, 13 (2) के अंतर्गत थाना विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें