
अमृतसर,31 दिसंबर (राजन):सुरक्षित नए साल के लिए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस सख्त हो गई है। पूरे शहर में 72 नाके लगा दिए गए हैं। इतना ही नहीं, आज के दिन हथियार लेकर शहर में चलने पर पूरी पाबंदी है।गाड़ी में शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगर कहीं ईव-टीजिंग दिखे तो पुलिस ने इसकी सूचना 112 व 181 पर देने के लिए कहा हैं।
श्री दरबार साहिब के आसपास नाके लगाए

पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह और डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि रात के समय लाखों श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंच कर माथा टेकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए श्री दरबार साहिब के आसपास नाके लगाए गए हैं और पेट्रोलिंग पार्टी को बार-बार गश्त लगाने के लिए कहा गया है। ताकि दरबार साहिबआने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
शाम 5 बजे के बाद वाहन नहीं जाएंगे लॉरेंस रोड
लॉरेंस रोड और रणजीत एवेन्यू में नया साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके मद्देनजर पुलिस ने लॉरेंस रोड पर शाम 5 बजे से वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए कहा है, ताकि लोगों को किसी भी मुश्किल का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा पूरे अमृतसर में 75 नाके लगाए गए हैं, ताकि हुड़दंगियों पर नजर रखी जा
सके।
हथियारों पर लगी रोक
डीसीपी बंडाल ने कहा है कि अमृतसर में किसी भी व्यक्ति के हथियार लेकर घूमने पर मनाही है। अगर कोई व्यक्ति गाड़ी में बैठ शराब का सेवन करेगा या ऊंची गाने लगाकर घूमेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हुल्लड़बाजी करने वालों पर भी सख्ती करने के आदेश पुलिस ने जारी किए हैं।
रेस्टोरेंट 11 बजे और पब रात 1 बजे होंगे बंद
इसके साथ-साथ होटल, रेस्टोरेंट, क्लब के मालिकों को भी समय के अनुसार पार्टियां आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। रेस्टोरेंट जहां 11 बजे और क्लब व पब को रात 1 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें