![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230101_155318.jpg)
अमृतसर,1 जनवरी (राजन): नए साल की रात एक दुखद हादसा हुआ। अमृतसर- अटारी रोड पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो और कार के परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि कार चालक को प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार हादसा थाना घरिंडा के बाहर चौक में देर रात हुआ। तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में ऑटो के अंदर बैठे तीनों युवकों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ कार में सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी की हालत गंभीर है, जिसके चलते हादसा कैसे हुआ, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ऑटो हुआ चकनाचूर
हादसा इतना भयानक था कि ऑटो से शव दूर-दूर जाकर गिरे । एक युवक की तो दोनों टांगें ही कट गई और खून बहने से उसकी मौत हो गई। वहीं 4 सेफ्टी रेटिंग कार भी चकनाचूर हो चुकी है। मौके पर पहुंच डीएसपी प्रवेश चोपड़ा ने जानकारी दी कि घटना के बारे में जांच की जा रही है। मरने वालों की भी पहचान की जा रही है, ताकि उनके परिवार तक सूचना दी जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें