अमृतसर,4 जनवरी (राजन): अमन एवेन्यू क्षेत्र में एक 22 साल के युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। घटना मंगलवार रात 11.30 बजे की है। पैसों के लेन-देन को लेकर पहले बाप-बेटों ने मिलकर युवक को पीटा।जब लोगों ने पीड़ित को छुड़वाया तो पीछे जाकर उसकी छाती पर दो गोलियां मार दी गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के जीजा गौरव ने जानकारी दी कि राहुल कुछ सामान लेने के लिए अमन एवेन्यू आया था। वह पास ही खड़े होकर किसी से बातचीत कर रहा था, तभी आरोपी सोनू भट्टी अपने बेटों के साथ आ गया। राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी|आसपास के लोगों ने उसे बचाया और राहुल को घर भेजा। लेकिन सोनू भट्टी अपने बेटों के साथ वापस आया और राहुल की छाती पर दो गोलियां दाग दी। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
पैसों के लेनदेन को लेकर चल रही थी रंजिश
मृतक के परिवार का कहना है कि वह पहले अमन एवेन्यू में ही रहते थे। आरोपियों से उन्होंने कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसके बदले आरोपियों ने उनका पूरा घर हथिया लिया। केस कोर्ट में भी चल रहा है। जिसकी रंजिश आरोपी उनके साथ रखते थे और उन्हें अमन एवेन्यू में आने नहीं देते थे।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
मृतकका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। वहीं पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई कोशुरू कर दिया है।कत्ल की सूचना मिलने के बाद थाना गेट हकीमां की पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके सोनू भट्टी व उनके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें