
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): लंबे अरसे के बाद नगर निगम का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड लग रहा है। निगम द्वारा जारी किए गए अपने 11 पार्किंग स्टैंड में से 2 स्टैंड ही लग पाए। जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड और कैरो मार्केट पार्किंग स्टैंड शामिल हुए। दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड 18.09 लाख रुपए में लगा। जिसकी ठेकेदार द्वारा 50 प्रतिशत 9.04 लाख रुपए राशि जमा करवा कर अलॉटमेंट लेटर ली जा रही है। कैरो मार्केट पार्किंग स्टैंड 25.61 लाख रुपए में लगा। इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा ऑटोमेटिक आधुनिक पार्किंग स्टैंड कंपलेक्स बनाया जाना है। जिस कारण निगम ने इस पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार से फिलहाल 1 महीने की 2.14 लाख रुपए राशि वसूली जा रही है। निगम द्वारा टेलिफोन एक्सचेंज, अमनदीप अस्पताल और माता कोलां अस्पताल पार्किंग स्टैंड की रिजर्व प्राइस 20 प्रतिशत कम कर दी है। निगम द्वारा अपने शेष पार्किंग स्टैंड लगाने के लिए ई ऑक्शन टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर