Breaking News

अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मेयर करमजीत सिंह रिंटू और विधायक जसबीर सिंह संधू ने लगाइ विकास कार्यों की झड़ी

5.25 करोड़ के विकास कार्य हुए शुरू

विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू व अन्य। 

अमृतसर,8 जनवरी(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू ने संयुक्त रूप से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की झड़ी लगा दी।प्रत्येक वार्ड में पार्षदों व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने मेयर व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया व विकास कार्य शुरू होने के लिए धन्यवाद दिया क्योंकि इन क्षेत्रों में विकास की बहुत आवश्यकता थी।

इन 8 वार्डों में शुरू किए गए विकास कार्य

आज के उद्घाटन के पहले क्षेत्र पार्षद नीतू टांगरी व संजीव टांगरी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 53 में मॉडल टाउन व गवल मंडी क्षेत्र में करीब 49 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराये गये।

वार्ड क्रमांक 74 में पार्षद दविंदर पहलवान के नेतृत्व में 49 लाख रुपये की लागत से वार्ड की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य शुरू करवाया गया।

वार्ड क्रमांक 72 में पार्षद जगदीश कालिया के नेतृत्व में 50 लाख रुपए की लागत से वार्ड की गलियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।

वार्ड नंबर 77 में विराट देवगन के नेतृत्व में वार्ड की गलियों में 50 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य उद्घाटन हुआ।

वार्ड नंबर 78 में पार्षद सुखबीर सिंह सोनी के नेतृत्व में 50 लाख रुपए की लागत से वार्ड की गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य का हुआ लोकार्पण।

वार्ड नंबर 76 में पार्षद सुखदेव सिंह चाहल के नेतृत्व में कबीर पार्क के स्केटिंग ग्राउंड में शेड लगाने व कबीर पार्क मार्केट नंबर 2 में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य करीब 60 लाख रुपये की लागत से चल रहा है।

वार्ड नं. 79 में छवि ढिल्लों के नेतृत्व में लगभग 99 लाख की लागत से वार्ड के बसंत विहार, रायस्त एवेन्यू, सतकरतार नगर आदि की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने और एक नए ट्यूबवेल  का कार्य शुरू हुआ।

वार्ड  85 में रछपाल सिंह लाली के नेतृत्व में वार्ड में पार्कों के विकास एवं गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का लोकार्पण करीब 97 लाख रुपये की लागत से किया गया।

पंजाब सरकार जनता से किए अपने वादे को पूरा कर रही:मेयर करमजीत सिंह रिंटू

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने जो विकास के वादे किए,  आज के उदघाटन ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब सरकार जनता से किए अपने वादे को पूरा कर रही है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने और विधायक ने मिलकर आज अमृतसर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नुहार को बदलने और आम आदमी को सुविधाएं प्रदान करने के लिए 5.25 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए हैं  और आने वाले समय में भी सरकार ऐसी विकास परियोजनाएं लाती रहेगी जिससे शहर का चहुमुखी विकास हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर में बड़े-बड़े विकास के प्रोजेक्ट भी शुरू करवाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार गुरु नगरी अमृतसर के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। मेयर रिंटू ने कहा कि नगर निगम को पंजाब सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जो आगे भी मिलता ही रहेगा। इन मौकों पर दविंदर सिंह संधू, परमजीत सिंह, दीपक खन्ना, जजी,वरुण राणा, मुखविंदर सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता व विभिन्न वार्डों के वार्ड अध्यक्ष, कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और निगम अधिकारी मौजूद रहे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *