
अमृतसर,2 फरवरी (राजन):अमृतसर में युवाओं के नशा लेने का एक और वीडियो सामने आ गया है। एक तरफ सरकार नशे के खिलाफ चलाए अभियान के बाद नशा कम करने के दावे कर रही है। वहीं, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के दुकान-दुकान पर नशा बिकने की बात के बाद अब अमृतसर की गलियों का वीडियो सामने आ गया है ।
वीडियो कटड़ा सफेद की गलियों का
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो अमृतसर के भीतरी शहर का बताया जा रहा है। कटड़ा सफेद की गलियों के बीच बैठ यह युवक अपने लिए नशे का सिगरेट तैयार करता है और फिर वहीं बैठ उसका सेवन भी करता है। कुछ लोग उसके आसपास खड़े हैं, लेकिन वे भी उसे न रोक रहे हैं और न ही बोल रहे हैं।
औचक सर्च ऑपरेशन भी हुए फेल
पंजाब में नशे को बयां करती पहली तस्वीर एक युवती की आई थी। यह वीडियो अमृतसर के मकबूलपुरा एरिया की थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार में हलचल हुई थी। सीएम के आदेशों के बाद पूरे पंजाब में कई बार सर्च ऑपरेशन चलाए गए, लेकिन इसमें भी पुलिस कुछ भी खास पकड़ नहीं पायी। जिसके बाद से ही लगातार नशा लेने और बेचने की वीडियो अमृतसर और पंजाब के अन्य जिलों से वायरल हो रही हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर