अमृतसर,6 फरवरी (राजन): हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बादअडाणी ग्रुपस के शेयरों में आई गिरावट और एसबीआई व एलआईसी को हुए नुकसान के खिलाफ आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कांग्रेस शहरी इकाई माल रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के बाहर पहुंची और भाजपा विरोधी नारे लगाए।कांग्रेस जिला प्रधान अश्वनी पप्पू और कार्यकारी प्रधान बलबीर सिंह बब्बी पहलवान की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन में जिले के सभी बड़े नेता पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा को दोस्तों के लिए देश को बेचना बंद करो, सूट बूट वालों देश चलाना बंद करो जैसे नारे लगाए गए। भाजपा को देश हित में फैसले लेने के लिए कहा गया। कांग्रेसी नेताओं ने अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के जरिए जांच की मांग को उठाया है।
कांग्रेस का पूरे देश में प्रदर्शन
बता दें कि विपक्ष दल हिंडनबर्ग और अडाणी समूह की जांच के लिए जेसीपी की मांग पर अड़ा हुआ है। दोनों सदनों में हंगामे की वजह से बजट सत्र के पहले सप्ताह में कोई कामकाज नहीं हो पाया। जिसके बाद कांग्रेस ने पूरे देश में भाजपा व अडाणी समूह के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा कर रखी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें