
अमृतसर,7 फरवरी (राजन): पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गुरदासपुर काउंटर इंटेलिजेंस की तरफ से की गई इस कार्रवाई में लगभग4 किलो हेरोइन भी जब्त की गई है। शक है कि यह खेप सीमा पार से मंगवाई गई है। पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक गुरदासपुर के ही कादियां का रहने वाला है | सी आई गुरदासपुर को इनपुट मिली थी कि नामी तस्कर अमृतसर बॉर्डर पर खेप को रिकवर करने के लिए गया है। जिसके बाद सी आई की टीम ने इनपुट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर ली। अमृतसर देहातीपुलिस को भी साथ में लेकर यह कार्रवाई की गई। कस्बा रमदास के बस स्टैंड पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।
ड्रोन से खेप के आने का शक
पुलिस को इनपुट मिली थी कि पकड़ा गया तस्कर अमृतसर बॉर्डर पर हेरोइन की खेप लेने पहुंचा है। पुलिस को शक है कि यह खेप पाकिस्तान से आयी है और इसे ड्रोन के जरिए पाक तस्करों ने भेजा है।
कार में ला रहा था खेप
जिस समय आरोपी को काबू किया गया, वह अपनी कार में था। पुलिस ने कार को घेर रोक लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 4 किलो हेरोइन की खेप मिली। फिलहाल पुलिस आरोपी का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर रही है, ताकि उसे गुरदासुपर कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें