
अमृतसर,11 फरवरी (राजन): नगर निगम की मोहल्ला सुधार कमेटी के अंतर्गत कार्य कर रहे 150 मुलाजिमों को लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने दोबारा नौकरी ज्वाइन करवाई। इस अवसर पर पूर्व मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, विधायक डॉ अजय गुप्ता, विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू, विधायक जीवनजोत कौर, निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे।
मंत्री डॉ निज्जर ने कहा कि नौकरी से निकाले गए 150 मुलाजिमों को दोबारा नौकरी पर रखने के लिए जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं मुलाजिम ही देते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई की रैंकिंग में देशभर में पंजाब को और ऊपर रैंक पर लेकर जाएंगे। विशेषकर गुरु नगरी अमृतसर को पंजाब में एक नंबर पर लेकर आएंगे। इसमें मुलाजिमों की अहम भूमिका होगी।
जल्दबाजी में लिए गलत निर्णय को अब ठीक करवाया

पूर्व मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पिछले साल सितंबर माह में एक अधिकारी द्वारा जल्दबाजी में गलत निर्णय ले लिया। इस निर्णय से 150 मुलाजिमों को नौकरी से निकलना पड़ा। उन्होंने कहा कि 150 मुलाजिमों को नौकरी से निकालने का कलंक हम पर लग गया। अब जाकर इस कलंक को साफ किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसमें निगम हाउस, निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और विशेषकर लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर की विशेष भूमिका रही। पूर्व मेयर रिंटू ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को रोजगार देने की सरकार है। उन्होंने कहा कि दोबारा नौकरी ज्वाइन करने पर सभी मुलाजिमों को बधाई देते हैं और विश्वास रखते हैं कि सभी बढ़िया कार्य करेंगे।
सरकार ने आप को रोजगार वापस दिया
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि कहा कि रोजगार मिलना बहुत ही कठिन हो गया है क्योंकि कंपटीशन बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आप को रोजगार वापस दिया है। इसमें निगम हाउस के प्रस्ताव को मंत्री डॉ निज्जर, शहर के विधायकों ने मंजूरी दिलवाकर 130 स्ट्रीट लाइट और 20 सीवरमैन को दोबारा नौकरी मिली है। अब इस नौकरी को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करके निभाए।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News