अमृतसर,16 फरवरी (राजन):ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी में नाकाम हो रहे पाक तस्करों ने अब गुब्बारों की मदद लेना शुरू किया है। पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने किसानों की मदद से दो पैकेट हेरोइन के जब्त किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के रमदास के अंतर्गत आते गाँव – दल्ला राजपूत, जिला – अमृतसर (ग्रामीण) खेत से यह खेप बीएसएफ ने जब्त की है। बीएसएफ की 73 बटालियन गश्त पर थी। तभी किसानों ने सूचना दी कि एक पैकेट चार गुब्बारों के साथ बंधे हुआ है और खेतों में गिरा है। जिसके बाद जवानों ने मौके पर पहुंच हेरोइन के दोनों पैकेट जब्त कर लिए। दोनों पैकटो का वजन लगभग 2 किलोग्राम है।इसकी सूचना थाना रमदास को भी दे दी।
गुब्बारों से तस्करी की आशंका
बीएसएफ को शक है कि इस खेप को गुब्बारों की मदद से सीमा पार करवाई गई है। दरअसल,बीएसएफ के जवान ड्रोन की आवाज को भांप लेते थे। बीते कुछ समय में कई ड्रोन गिराने में भी बीएसएफ सफल रही। जिसके बाद अब पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की तस्करी के लिए गुब्बारों की मदद ले रहे हैं। ताकि बिना आवाज किए हेरोइन की खेप को सरहद पार करवा सकें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें