निगम कमिश्नर ने मीटिंग कर दिए आदेश, हर हालत में पूरा करें लक्ष्य

अमृतसर, 16 फरवरी (राजन): वैसे तो नगर निगम के प्रत्येक विभाग अपनी निर्धारित आमदनी के लक्ष्य से काफी पिछड़ रहे हैं। जिसका निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कड़ा संज्ञान लिया है। आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, सैक्टरी प्रॉपर्टी टैक्स दलजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल, सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत, सुपरीटेंडेंट दविंदर बब्बर, सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह, सुपरीटेंडेंट सुनील भाटिया के साथ प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम टैक्स आने पर टैक्स एकत्रित करने के आदेश जारी किए।

50 करोड रुपए का है लक्ष्य
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का साल 2022-23 का निर्धारित लक्ष्य 50 करोड़ रूपया है। अब तक विभाग द्वारा 28.30 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। इस वित्त वर्ष को समाप्त होने में मात्र 40 दिन ही बचे हैं। कमिश्नर संदीप ऋषि ने मीटिंग में सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए कि शेष रहता 21.70 करोड रुपए टैक्स हर हालत में एकत्रित किया जाए।डिफाल्टर पार्टियों पर सख्ती से शिकंजा कसा जाए। जिन जिन डिफाल्टर पार्टियों को सीलिंग के नोटिस भेजे हुए हैं, अगर उनसे टैक्स नहीं आता तो उनकी प्रॉपर्टी सील कर दी जाए। इसके साथ-साथ जिन जिन पार्टियों को 112 के नोटिस दिए हुए हैं, उनके विरुद्ध भी बनती कार्रवाई की जाएं। उन्होंने सीलिंग स्क्वायड को 2 गाड़ियां और नगर निगम की पुलिस भी मुहैया करवा दी गई है। कल से ही विभाग के अधिकारियों द्वारा डिफाल्टर पार्टियों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि बड़ी-बड़ी डिफाल्टर पार्टियों पर कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और सेक्टरी दलजीत सिंह की देखरेख में की जाए।
पांचों जोनो को यह दिए गए टारगेट
कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा इस वित्त वर्ष का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स रिकवर करने के लिए शहर के पांचो जोन सुपरिटेंडेंट को 31 मार्च तक के टारगेट दिए गए हैं। सभी जोन सुपरीटेंडेंट को आने वाले 40 दिनों के भीतर इतना इतना टैक्स एकत्रित करने के लक्ष्य दिए हुए हैं।नॉर्थ जोन 10.24 करोड़, साउथ जोन 1.89 करोड़, सेंट्रल जोन 3 करोड़, ईस्ट जोन 2.10 करोड़ तथा वेस्ट जोन को 4.54 करोड रूपयों का टारगेट दिया गया है।
निर्धारित लक्ष्य पूरे करें सभी विभाग
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि नगर निगम के आमदनी वाले सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि आज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिए गए हैं। इसी तरह से अन्य विभागीय अधिकारियों से मीटिंग करके उनको भी आमदनी के लक्ष्य दिए जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर