Breaking News

पंजाब सरकार ने इस साल अपना पहला पूर्ण और अपना दूसरा बजट किया पेश

कुल 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपए का बजट

अमृतसर,10 मार्च (राजन):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने इस साल अपना पहला पूर्ण और अपना दूसरा बजट वित्तमंत्री हरपाल सीमा द्वारा पेश किया गया । मंत्री चीमा ने दावा किया है कि पंजाब के लोगों की प्रति वर्ष आय इस बार 7.06% बढ़ी है। कुल 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जो पिछले साल से 26% ज्यादा रहा। बजट में  कोई नया टेक्स नहीं लगाया गया। वहीं दूसरी तरफ एजुकेशन, मेडिकल एजुकेशन के साथ-साथ स्पोर्ट्स की तरफ भी ध्यान केंद्रित किया गया है। किसान और इंडस्ट्री सेक्टर के लिए भी नई घोषणाएं की गई हैं।

इस पर कुछ नहीं कहा

आप सरकार के इस पहले पूर्ण बजट में राज्यकी 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला कोहर महीने एक हजार रुपए देने की केजरीवालकी गारंटी को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया।अरविंद केजरीवाल ने यह गारंटी वर्ष 2022 मेंहुए पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले दी थी।बजट में कर्मचारियों के लिए लागू की जा चुकी ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी कुछ नहीं कहा गया। हालांकि वित्तमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने बहुत सारे वादे और गारंटियां पूरी कर दी हैं।

अमृतसर में वॉर मेमोरियल के लिए 15 करोड़

अमृतसर में 2 नई गैलरियो का निर्माण होगा। इन गैलरियों को बनाने के लिए 15 करोड़ रूपया देने की मंजूरी दी गई है। अमृतसर -लुधियाना के नहरी योजना प्रोजेक्ट के लिए 460 करोड रुपयों की मंजूरी दी गई है।

कृषि के लिए 13,888 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

एग्रीकल्चर में किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास,किसानों की आय बढ़ाने और कुदरती स्रोतों को बचाने के लिए नई पॉलिसी लाएंगे। पराली नहीं जलाने के लिए में 30% की कमी रखा 350 करोड़ का बजट, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने टिशू तकनीक से पंजाब वातावरण के अनुसार सेब बनाया। जिसे 2 साल में पंजाब के बागों में सेब  लगेगा। फसली विभिन्नता के लिए सरकार ने 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। बासमती चावल की सरकार खरीद करेगी। 33 प्रतिशत काटन पर सब्सिडी देगी और अच्छे बीज का प्रबंध और निगरानी करेगी। 2754 किसान मित्रों की शमूलियत सुनिश्चित की जाएगी। 125 करोड़ का प्रावधान मूंग दाल के समर्थन,औक धान की सीधी बिजाई करने वालों के लिए रखा गया है।350 करोड़ रुपए का प्रावधान पराली प्रबंधन के लिए किया गया है। इसे पराली की ठिकाने लगाने वाली मशीनरी और पराली जलाने वालों पर निगरानी के लिए खर्च किया जाएगा। 9331 करोड़ रूपए का प्रावधान किसानों को मुफ्त बिजली के लिए किया गया है। किसानों के लिए फसल बीमा योजना लाई जाएगी। 40 करोड़ की मदद से पटियाला, गुरदासपुर, लुधियाना, बठिंडा और फरीदकोट में बागबानी एस्टेट बनाए जाएंगे।15 करोड़ रुपए का प्रावधान भाव अंतर योजना के तहत रखा गया है। इससे कम भाव मिलने का रिस्क दूर होगा।

शिक्षा बजट के लिए 17,072 करोड़

शिक्षक और गैर-शिक्षक कैडर के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने की परिक्रिया जल्द पूरी होगी।7700 स्कूलों के लिए 4 करोड़ रुपए की सहायता,आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए ‘मिशन 100% गिव योअर बेस्ट’ लांच, वोकेशनल शिक्षा के तहत 12वीं के बाद बच्चों को ट्रेड के लिए किट दी जाएगी। ताकि सलेबस पूरा होने के बाद अपना काम शुरू कर सकें।2023-24 में स्कूलों को एमिनेंट स्कूलों में अपग्रेड करने के लिए 200 करोड़ रुपए की शुरुआतt अलॉटमेंट, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के रख-रखाव के लिए स्टेट मैनेजर की नीति तैयार,ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 18 करोड़ और अनुसूचित विद्यार्थियों के लिए 60 करोड़ रुपए का प्रस्ताव,टीचर्स को आधुनिक शिक्षा के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 70 करोड़ रुपए की लागत से 6 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सरकारी कॉलेजों के बुनियादी ढांचे के  सुधार और लाइब्रेरी निर्माण के लिए 68 करोड़ रुपए प्रस्तावित, सरकारी आईटीआईस के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने, नई बिल्डिंगों के निर्माण, नए आईटीआई और पॉलटैक्निकल कॉलेजों के काम को पूरा करने के लिए 63 करोड़ रुपए खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 258 करोड़ रुपए का प्रस्ताव,शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार दोबारा शुरू,युवाओं को चुन मेडल, सर्टिफिकेट और 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। मेडिकल एजुकेशन के लिए 1015 करोड़ रुपए अलॉट, कपूरथाला व होशियारपुर में 422 करोड़ रुपए की लागत से 100 एमबीबीएस  सीटों के नए मेडिकल कॉलेज,100 करोड़ रुपए की लागत के साथ अमृतसर मेडिकल कॉलेज और पटियाला रजिंद्रा, अस्पताल में ट्रोमा सेंटर और बरनाला में एक नया नर्सिंग कॉलेज स्थापित होगा

सेहत सुविधाओं पर मुख्य फोकस

सरकार द्वारा 142 अन्य मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की तैयारी शुरु हो चुकी है।39 करोड़ रुपए की लागत से सैकेंडरी सेहत संभाल संस्थाओं-सीएचसी,एसडीएच और जिला अस्पतालों की देख-रेख व निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 16 करोड़ की लागत से 7 नए एम.सी.ए. अस्पतालों की स्थानपा की जाएगी और मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ विंग को अपग्रेड किया जाएगा। 18 करोड़ की लागत से दियालपुरा सोढ़ीया, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और दुनेके (मोगा) में 50 बिस्तरों वाले एकीक्रित आयूष अस्पताल के निर्माण को मुकम्मल किया जाएगा। 40 करोड़ ड्रग प्रबंधन सहूलतों, केन्द्रों को चलाने और अप्रगेड करने के लिए खर्च किया जाएगा। 17 करोड़ होमी भाभा कैंसर सेंटर और केन्द्रों को चलाने और अपग्रेड करने में इस्तेमाल किया जाएगा।
61 करोड़ से 24 घंटे आपातकालिन सहूलतों पर वहन किया जाएगा

लॉ एंड ऑर्डर के लिए 10,523 करोड़ रुपए बीते साल से 11 प्रतिशत अधिक पुलिस फोर्स को मजबूत करने के लिए 64 करोड़ रुपए,सरहदी जिलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 40 करोड़ रुपए,साइबर क्राइम सेटअप को मॉर्डनाइज करने के लिए 30 करोड़ रुपए खेलों और युवा सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 258 करोड़ रुपए पुलिस लाइन, पुलिस स्टेशनों और अन्य पुलिस ऑफिसों की खरीद के लिए 33 करोड़ रुपए,मल्टी-स्पोर्ट्स कंप्लैक्सों
के लिए 46 करोड़ से 32 प्रोजेक्ट्स का काम जारी ।

स्पोर्ट्स बजट बीते साल से 55% अधिक

33 करोड़ रुपए के 22 प्रोजेक्टों के खेल मैदान तैयार, खेलों के सामान की खरीद के लिए 3 करोड़ रुपए प्रस्तावित स्पोर्ट्स के लिए 91 करोड़ रुपए,35 करोड़ खेलों में बुनियादी ढांचे का निर्माण, अप्रगेडेशन और जमीनी स्तर पर मजबूतीकरण के लिए वहन किया जाएगा ताकि खेलाड़ियों को बेहतर मैदान मिल सके।3 करोड़ रुपये खिलाड़ियों के खेलों के सामान के लिए बजट में रखे गए है ताकि युवाओं को नशों से दूर कर खेलों के नजदीक लाया जा सके। 53 करोड़ रुपये में पटियाला में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने जा रहे है जिसमें युवा दाखिला लेकर बेहतरीन खेलों प्रति शिक्षा प्राप्त करेंगे।

ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए सिर्फ 83 करोड़

पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के सभी डिपूओ में एकीक्रित डीपू प्रबंधन प्रणाली लागू होगी। 06 आटोमोटिल टेस्टिंग स्टेशनों को बनाने, ओन एडं आपरेट के आधार पर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है। 28 बस स्टैंड की स्थापना और अपग्रेडेशन पंजाब में होगी जिससे लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचा करेंगे। इस सुविधा पर सरकार 35 करोड़ खर्च करेगी।  पंजाब स्टेट रोड़ सेफ्टी फंड में सरकार 48 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस फंड में सड़कों की देख-रेख की जाएगी ताकि सड़क की खस्ता हालत के कारण सड़क हादसे आदि न हो पाए।

पंजाब में टूरिज्म और सांस्कृतिक पर कुल 115 करोड़ रुपये

विभिन्न स्मारको के निर्माण, उनकी देखभाल और पुरानी इमारतों को फिर से मुरम्मत आदि करवाने पर सरकार 110 करोड़ रुपये खर्च करेगी ताकि पंजाब में खत्म हो रहे टूरिज्म को बचाया जा सके। सैर सपाटा क्षेण के प्रचार के लिए सरकार 5 करोड़ खर्च करेगी ताकि पंजाब के मुख्य आकर्षित स्थानों के बारे में लोगों को पता चल सके और पंजाब में घुमने आए जिससे पंजाब की आमदन और लोगों का रोजगार बढ़े।

पावरकॉम देती रहेगी 300 यूनिट फ्री

पावरकाम को सरकार मुख्य मान कर चल रही क्योंकि आप पार्टी की पहली गरंटी ही लोगों से यही थी कि वह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। विरोधियों का यह भी कहना था कि सरकार से पावरकाम संभल नहीं रही। विपक्ष को जवाब देने के लिए भी सरकार पावरकाम पर अधिक फोकस कर रही है। घरेलू उपभोक्ता को सबसिडी के रूप में सरकार ने 7780 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। रीवैमपड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर योजना,9642करोड़ रुपये की लागत के साथ आने वाले 5 वर्षों में डिस्ट्रीब्यूशन के बुनियादी ढांचे और मीटरिंग संबंधी खर्च किए जाएंगे।

सहकारिता

100 करोड़ की मदद से गन्ने की कुशल प्रोसेसिंग और इसमें वैल्यू एडीशन के लिए बटाला और गुरदासपुर में दो शूगर कॉम्प्लेक्स स्थापित किए जाएंगे। 250 करोड़ रुपए शूगरफेड के लिए गन्ने की अदायगी के लिए रखे गए हैं । 100 करोड़ रुपए मिल्कफेड के लिए गांवों में अपने मिल्क कलेक्शन सेंटरों का विस्तार करने के लिए रखे गए हैं। 100 करोड़ से मार्कफेड के नए 13 स्थानों पर नए गोदाम बनेंगे।बुढलाडा औक गिद्दड़वाहा में सरसों की फसल की प्रोसेसिंग दो तेल मिलें लगाई जाएंगी।

पशुपालन

25 करोड़ रुपए प्रावधान पशुओं पोल्ट्री को बीमारियों से बचाने के लिए इनकी वैक्सीनेशन पर खर्च होगा।13 करोड़ की मदद से मोबाइल वेटनरी यूनिटों की स्थापना की जाएगी। 10 करोड़ की मदद से झींगा मछली पालन का रकबा 1212 एकड़ से बढ़ाकर अगले पांच साल में 5000 एकड़ किया जाएगा। मछली, झींगा और इनसे बने उत्पादों की संभाल के लिए 30 टन समर्थता वाला आइसल प्लांट स्थापित किया जाएगा।

इंडस्ट्री को बढ़ावा देंगी पांच पॉलिसी

इंडस्ट्री पर सरकार का फोकस इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल, लॉजिस्टिक एंड लॉजिस्टिक पार्क, वॉटर टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म को लेकर पॉलिसी लाई जाएगी। 50 करोड़ रुपए फोकल पॉइंट्स बनाने के लिए रखे गए। इंडस्ट्री को दी जाने वाली कैपिटल सब्सिडी के लिए 75 करोड़ रुपए रखे।इंडस्ट्री को सस्ती बिजली देने के लिए सब्सिडी के रूप में 3133 करोड़ रुपए का प्रावधान। सोशल सिक्योरिटी स्कीम पर फोकस पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और दूसरी स्कीम के लिए 175 करोड़ रुपए रखे।
विधवा, बुजुर्ग, बेसहारा औरतों, अनाथ बच्चों और दिव्यागों को सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत दी जाने वाली मदद के लिए 5650 करोड़ रुपए का प्रावधान।
आशीर्वाद योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के लिए 850 करोड़ रुपए मोहाली में कटेंगे नए सेक्टर,535 सेवा केंद्रों पर 110 नई सुविधाएं शुरू होंगी। रोडवेज बसों में महिलाओं को मिलने वाली निशुल्क यात्रा के बदले में सब्सिडी देने के लिए 497 करोड़ रुपए।सड़कों/पुलों के रेनोवेशन, निर्माण और रिपेयरके लिए 1101 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के लिए 600 करोड़ रुपए,लिंक सड़कों की मरम्मत पर विशेष फोकस इसके लिए 1992 करोड़ रुपए का बजट.मोहाली में 1600 एकड़ एरिया में रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्लॉट काटे जाएंगे। अमरुत प्रोजेक्ट के तहत 1149 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए।लुधियाना और अमृतसर में नहरी जल सप्लाई के लिए 460 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब सरकार ने कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी

अमृतसर,5 सितंबर:पंजाब सरकार की तरफ से कुछ आई.पी.एस. अधिकारियों को पदोन्नतियां दी गई हैं। पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *