Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच का महिला दिवस को समर्पित पंजाब राज्य  वार्षिकोत्सव आयोजित

अमृतसर,15 मार्च (राजन):अंतर्राष्ट्रीय काव्य संस्था ‘महिला काव्य मंच’ का पंजाब राज्य  वार्षिकोत्सव महिला काव्य मंच की जालंधर इकाई के द्वारा कन्या महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया! यह कार्यक्रम महिला काव्य मंच के संस्थापक श्री नरेश ‘नाज़ ‘ जी के सानिध्य में तथा मक़ाम ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती नियति गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !  इस अवसर पर श्री हेमंत गुप्ता  ट्रस्टी एंड ग्लोबल एडवाइजर मकाम, तथा  श्रीमती मोनिका ठाकुर ‘सिया,’ बतौर मुख्य अतिथि एवं कन्या महा विद्यालय जालंधर की  प्रिंसिपल प्रो (डॉ ) अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा श्रीमती किरण गर्ग  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

श्री नरेश नाज़ द्वारा रचित संस्था के ध्येय गीत की मधुर प्रस्तुति की

कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ वीणा विज ‘उदित’ द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ  !  ज्योति शर्मा, अमिता अग्रवाल एवं नीरू ग्रोवर ‘पर्ल’ ने श्री नरेश नाज़ द्वारा रचित संस्था के ध्येय गीत की मधुर प्रस्तुति की ! अमृतसर ,लुधियाना ,कपूरथला, पटियाला ,फाजिल्का, मलेरकोटला, बरनाला ,संगरूर, बठिंडा ,होशियारपुर, फतेहगढ़,  तथा जालंधर समेत 12 इकाइयों की 60  प्रतिष्ठित कवयित्रियों ने इस काव्य गोष्ठी की गरिमा बढ़ाई। कन्या महाविद्यालय के परिसर में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विषय को आधार बनाकर अपनी उम्दा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की!  महिलाओं की वर्तमान स्थिति, समस्याएं , महिला सशक्तिकरण  के अतिरिक्त अनेक विषयों पर अत्यंत सवेंदनशील कविताओं की प्रस्तुति ने सुंदर समा बांधा। कार्यक्रम के अंत में श्री नरेश नाज़ ‘ जी द्वारा प्रस्तुत काव्य रचना “बेटियां होती बड़ी प्यारी है, सारे संसार से  वो न्यारी हैं” ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया! श्री  नरेश ‘नाज़’  द्वारा स्थापित इस संस्था का उद्देश्य’ मन से मंच तक’ इस गोष्ठी में पूर्णतया सार्थक होता दृष्टिगोचर हुआ।

जालंधर इकाई को  उनकी  बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए  सम्मानित किया

राज्य स्तरीय इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सीमा जैन अध्यक्ष जालंधर इकाई  के निष्ठापूर्ण प्रयासों से संभव हो सका । महिला काव्य मंच  की ओर से हर साल अपने वार्षिकोत्सव में  दिए जाने  वाले “बेस्ट यूनिट अवार्ड’  से  इस बार  महिला काव्य मंच पंजाब की ओर से  जालंधर इकाई को  उनकी  बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए  सम्मानित किया गया ! मुख्य अतिथि मोनिका ठाकुर जी ने  साहित्य व समाज की सेवा को समर्पित ऐसे भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो (डॉ ) अतिमा शर्मा  द्विवेदी जी ने कवियों को इस महाकुंभ की बधाई दी।

प्रिंसिपल अतिमा शर्मा द्विवेदी जी के प्रति विशेष आभार व्यक्त

पंजाब इकाई की संरक्षक डॉ वीणा विज ‘उदित’ ने श्री नरेश ‘नाज़ ‘, श्रीमती नियति गुप्ता,  श्रीमती मोनिका ठाकुर , प्रिं अतिमा शर्मा द्विवेदी, श्रीमती किरण गर्ग, पंजाब इकाई के पदाधिकारियों  डॉ इरादीप, प्रिं प्रोमिला अरोड़ा , बेनू सतीश कांत तथा सभी कवयित्रियों को साधुवाद कहते हुए उनका धन्यवाद किया! जालंधर इकाई की प्रबंध क्षमता की सराहना करते हुए उन्होंने श्रीमती सीमा जैन अध्यक्ष, श्रीमती परवीन गगनेजा उपाध्यक्ष , डॉ ज्योति गोगिया महासचिव , श्रीमती राधा शर्मा महासचिव  तथा श्रीमती शर्मिला  नाकरा सचिव, प्रो सतिंदर कौर, डॉ नीतू वैद  शर्मा का भी धन्यवाद किया। उन्होंने प्रिंसिपल अतिमा शर्मा द्विवेदी जी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन में हर प्रकार का सहयोग देकर इसे साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर  प्रो सरला भारद्वाज, डॉ शैली जग्गी अध्यक्ष अमृतसर इकाई, प्रो नीलम प्रभा, डॉ गौरी चावला, डॉ नीलू शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा, नीरू ग्रोवर ‘पर्ल’, परवीन गगनेजा,परमजीत कौर गिल,  पंकज माहर, डॉ तनुजा ‘तनु’,श्रीमती अमिता इत्यादि ने भी  कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया! कुशलता पूर्वक मंच संचालन का दायित्व सीमा जैन, राधा  शर्मा,  शर्मिला  नाकरा  एवं ज्योति गोगिया ने निभाया ! कार्यक्रम का समापन आए हुए अतिथियों तथा कवियों द्वारा सामूहिक तौर पर राष्ट्र गान के उच्चारण के साथ किया गया !

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को अदालत से  मिली जमानत

हरप्रीत सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर, 25 जुलाई: खडूर साहब से सांसद अमृतपाल सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *