गैंगस्टर लॉरेंस ने इंटरव्यू में किए कई खुलासे
अमृतसर,17 मार्च (राजन): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस ने जेल के अंदर सेनया इंटरव्यू दिया है। इससे पंजाब पुलिस और उसके डीजीपी गौरव यादव के उन दावों की कलई खोल खुल गई जिसमें उन्होंने दावा किया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल में नहीं हुआ। नए इंटरव्यू में लॉरेंस उसी ऑरेंज टीशर्ट और लुक में नजर आया जिसकी फोटो खुद डीजीपी गौरव यादव ने 16 मार्च को चंडीगढ़ में मीडिया
के सामने जारी की थी। गौरव यादव ने दावा किया था कि लॉरेंस की ये फोटो 16 मार्च को ही पंजाब की बठिंडा जेल में ली गई। छोटे बालों और ट्रिम दाढ़ी में नजर आ रहे लॉरेंस ने खुद माना कि जेल में उसे आराम से मोबाइल मिल जाता है। इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस बेखौफ होकर हंसते हुए बातचीत करते हुए नजर आया। उसने जेल में अपनी बैरक भी दिखाई।इस बार लॉरेंस ने विरोधी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ शुरू हुई दुश्मनी पर भी बात की। 14 मार्च को आए पहले इंटरव्यू के बाद डीजीपी ने दावा किया था कि चूंकि लॉरेंस ने उसमें जग्गू के साथ शुरू हुए विवाद की बात नहीं की,इसलिए उसका इंटरव्यू पुराना है। नए इंटरव्यू से गौरव यादव के इस दावे की भी कलई खुल गई।गौरतलब है कि 14 मार्च को लॉरेंस का पहला इंटरव्यू सामने आने के दो दिन बाद, 16 मार्च को पंजाब के गौरव यादव ने चंडीगढ़ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में बाकायदा मीडिया को बुलाकर पुलिस का पक्ष रखा था। उन्होंने स्क्रीन पर फोटोज दिखाते हुए लॉरेंस के हुलिए, बढ़ी हुई दाढ़ी और पीली टीशर्ट का जिक्र करते हुए कहा था कि यह इंटरव्यू पंजाब की बठिंडा या किसी दूसरी जेल में नहीं हुआ। पुलिस को तलाशी में बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस से कोई पीली टीशर्ट भी नहीं मिली।
जेल से रात के समय दिया इंटरव्यू
गैंगस्टर लॉरेंस ने बठिंडा जेल सबसे सुरक्षित होने के पंजाब डीजीपी के दावों का सच भी उजागर कर दिया। उसने कहा कि वह रात के समय जेल के अंदर से बात कर रहा है। रात के समय गार्ड कम आते हैं, इसलिए वह बात कर पा रहा है। डीजीपी ने दावा किया था कि लॉरेंस पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल के आइसोलेटिड सेल में बंद है जहां हाइटेक जैमर लगे हैं और जो कम्युनिकेशन के लिहाज से डेडजोन में आता है। जेल का स्टाफ वहां रोजाना 3 से 4 बार मोबाइल सिग्नल चेक करता है। इन दावों के चंद घंटे बाद उसी जेल की उसी बैरक से लॉरेंस ने वीडियो इंटरव्यू देकर पंजाब सरकार के जेल महकमे का पर्दाफाश कर दिया।
बोला- टारगेट सलमान खान को मारना
अपने दूसरे इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस ने एक बार फिर कहा कि वह बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारना चाहता है। लॉरेंस ने कहा कि उसके जीने का एक ही मकसद है और वो है सलमान को मारना जिसने हिरण का शिकार करके उसके समाज को नीचा दिखाया। लॉरेंस ने कहा कि उसका समाज हिरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और उसे पालता है। सलमान ने हिरण का शिकार कर उसके पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। लॉरेंस ने यह भी कहा कि सलमान खान की पुलिस सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ जाने की वजह से उसे मारने का मौका नहीं मिल पा रहा। लॉरेंस ने कहा कि वह पुलिस से किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहता। जिस दिन सलमान खान के साथ पुलिसवाले नहीं मिले या हटा लिए गए, वह अपने प्लान को पूरा करने की कोशिश करेगा।
सलमान को मारकर बनूंगा गुंडा
लॉरेंस ने कहा कि 20 साल से सलमान खान ने अड़ियल रवैया अपना रखा है। अब भी अगर सलमान उसके समाज से माफी मांग ले तो मामला खत्म हो जाएगा। लॉरेंस ने हंसते हुए कहा कि जब वह सलमान खान को मार देगा, उसके बाद ही असल गुंडा बनेगा।
मूसेवाला के पिता को नहीं धमकाया
लॉरेंस ने कहा कि उसने या उसके गैंग ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को कोई धमकी नहीं दी। बलकौर सिंह को हाल ही में जो धमकी मिली, उससे उसके गैंग का कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें बाहर से कोई असामाजिक तत्व धमकी दे रहे होंगे। वह इतनी ओच्छी हरकत कभी नहीं करेगा। कुछ लोग उसका नाम लेकर पब्लिसिटी पाना चाहते हैं। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर बढ़ाना चाहते होंगे।
गोल्डी अमेरिका में है ही नहीं
लॉरेंस ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के उसे दावे को भी गलत करार दिया जिसमें मान ने गोल्डी बराड़ के अमेरिका में होने की बात कही थी। लॉरेंस ने बताया कि उसकी गोल्डी से भी फोन पर बात होती है। गोल्डी को कहीं डिटेन नहीं किया गया। वह अपनी लोकेशन कनाडा या यूरोप बताता है। लॉरेंस ने कहा कि वह गोल्डी की लोकेशन पूछता भी नहीं है।
ड्रग्स को रोकने का दावा
लॉरेंस ने दूसरे इंटरव्यू में ड्रग्स के मुद्दे पर खुद को हीरो की तरह दिखाने का प्रयास भी किया। लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा था कि उसका गैंग पंजाब में ड्रग बेचने वालों को रोकेगा। लॉरेंस ने कहा कि वह भी इसकी हिमायत करता है। पंजाब से ड्रग खत्म करने में वह योगदान जरूर देगा।
अमृतपाल ने खालिस्तान की हाइप क्रिएट की
लॉरेंस ने खालिस्तान का समर्थन करने वाले ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को लेकर कहा कि वह पंजाब में रोटियां सेंक रहा है। अमृतपाल के पंजाब आने के बाद ही खालिस्तान की हाईप क्रिएट हुई। लॉरेंस ने कहा कि वह खुद तिहाड़ और पटियाला जेल में बलवंत सिंह राजोआणा और दूसरे आतंकियों के साथ रहा है। वह इन लोगों के साथ वॉलीबॉल वगैरह भी खेलता था मगर कभी इनमें से किसी ने कभी उससे खालिस्तान की बात नहीं की।
टीनू ने दिया था सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल को साथ भागने का ऑफर
लॉरेंस ने इंटरव्यू में अपने साथी और मूसेवाला मर्डर के आरोपी दीपक टीनू के पुलिस कस्टडी से फरार होने के किस्से से भी पर्दा उठाया। लॉरेंस ने कहा कि दीपक टीनू ने मानसा सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह को खूब ऐश करवाई। प्रीतपाल ही टीनू को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाने ले गया था। टीनू ने वहां से फरार होने से पहले प्रीतपाल को साथ चलने का ऑफर दिया था। जब प्रीतपाल ने मना कर दिया तो टीनू उसके कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर भाग गया।
अटारी एनकाउंटर के बाद जग्गू से झगड़ा शुरू
लॉरेंस ने दूसरे इंटरव्यू में जग्गू भगवानपुरिया और गोइंदवाल जेल में हुई दो गैंगस्टरों की हत्या का भी जिक्र किया। उसने कहा कि गोल्डी बराड़ और जग्गू के बीच झगड़ा अटारी में हुए दो साथियों के एनकाउंटर के बाद ही शुरू हो गया था । गोइंदवाल जेल में जग्गू के लड़कों ने उसके गैंग के सदस्यों पर हमला किया तो बचाव में उसके गैंग के लोगों ने हमला करने वालों के हथियार छीनकर उन्हीं को मार डाला। इस गैंगवार में जग्गू गैंग के दो सदस्यों मनदीप सिंह उर्फ तूफान और मनमोहन सिंह उर्फ मोहना मारे गए थे। मनदीप सिंह तूफान गुरदासपुर जिले के बटाला और मनमोहन सिंह मानसा जिले के बुढलाडा का रहने वाला था।
3 पुलिस अफसरों से इंप्रेस है लॉरेंस
इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस ने बताया कि वह 10 साल से जेल में है और इस दौरान उसे सिर्फ 3 पुलिस अफसर मिले जो उसकी बात सुनते हैं।वह इन तीनों अफसरों का नाम नहीं ले सकता क्योंकि इससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंच सकता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें