
अमृतसर,18 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में जी-20 सम्मेलन के तहत 19 और 20 मार्च को दूसरी बैठक होने जा रही हैं। इस बैठक का विषय लेबर रखा गया है। इसमें भी 20 देशों के उच्च पदाधिकारी भाग लेने के लिए अमृतसर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

अमृतसर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत ढोल के साथ और पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर किया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन स्वागत की तैयारियों को देखने के लिए पहुंचे।

G20 सम्मेलन की दूसरी बैठक में लेबर विषय पर
G20 सम्मेलन की दूसरी बैठक में लेबर विषय पर बातचीत की जाएगी। इस बैठक में भी करोना काल में हुए बदलावों और उस समय के दौर में लेबर को क्या परेशानी उठानी पड़ी पर विचार किया जाना है। इसके अलावा दो विषयों को प्रायोरिटी पर रखा गया है। जिनमें से पहला महिलाएं और काम का भविष्य है। जबकि दूसरा विषय सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा को चुना गया है। आज शाम तक सभी 20 देशों के डेलिगेट्स के पहुंचने का अनुमान है। आज ऑल चाइना फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन, फेडरेशन ऑफ रशियन ट्रेड यूनियन ब्राजील, ओमान देश से आए मेहमानों का भारतीय डेलीगेट ने स्वागत किया।

साल 1999 में G-20 की स्थापना
जी-20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। 2007 के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट के मद्देनजर G20 को राष्ट्राध्यक्षों /शासनाध्यक्षों के स्तर तक उन्नत किया गया था,और 2009 में इसे ‘अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच’ के रूप में नामित किया गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर