
अमृतसर,24 मार्च (राजन):पाकिस्तान तस्करों ने एक बार फिर हथियारों की खेप भेजी है। मगर, बीएसएफ जवानों की
सतर्कता के चलते पाक में बैठे तस्करों की कोशिश नाकामयाब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह खेप ड्रोन के माध्यम से भेजी गई। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने इस खेप को गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत आते डेरा बाबा नानक में पड़ती बीओपी मेतला के पास से जब्त किया है।
ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग
रात बीएसएफ के जवान गश्त पर थे। तभी जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ 54 राउंड फायरिंग की, लेकिन ड्रोन वापस जाने में कामयाब हो गया। गंभीरता को देखते हुए रात के समय ही सर्च अभियान चलाया गया। जिसके बाद सरहद के पास से जवानों को पीले रंग का पैकेट मिला।
डिब्बे में थी हथियारों की खेप

सुरक्षा जांच के बाद जब पैकेट को खोला गया तो इसमें हथियारों की खेप मिली। पीले रंग के पैकेट के अंदर लकड़ी का बक्सा बनाया गया था, ताकि ड्रोन से फेंके जाने पर हथियारों को नुकसान ना हो । पैकेट में से 5 पिस्टल और 10 मैगजीन और 91 राउंड जब्त किए गए हैं। जिसे बीएसएफ ने जब्त करके अगली कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News