Breaking News

एसजीपीसी का साल 2023-24 के लिए 1138 करोड़ रुपए का बजट पास

अमृतसर,28 मार्च (राजन):श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जनरल बजट इजलास में 2023-24 के लिए 1138 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। वहीं बीते साल की बात करें तो कुल 988 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया था। इस बजट की खास बात है कि यह बजट देश-विदेश में बस रही संगत के सुझावों के बाद तैयार किया गया है।

हरियाणा के गुरुद्वारों और शिक्षण संस्थानों का बजट शामिल नहीं,अलग तौर पर 57 करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट रखा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के 2023-24 बजट की अध्यक्षता प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने की व बजट जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह गरेवाल ने पेश किया। इस बार जनरल बजट में हरियाणा के गुरुद्वारों और शिक्षण संस्थानों का बजट शामिल नहीं किया गया। लेकिन इस संबंध में अलग तौर पर 57 करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट रखा गया है। इस पूरे बजट में 32 करोड़ रुपए के आटे का बजट रखा गया है।
हरियाणा कमेटी ने अलग से पेश किया बजट
एसजीपीसी और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच में चल रहे विवाद के बाद यह पहला बजट है। हरियाणा कमेटी ने गुरुद्वारों के कब्जे लेने के बाद 17 मार्च को अपना पहला 2023-24 का अलग बजट पेश किया था। यह बजट 106.5 करोड़ रुपए का था। जिसमें मुख्य गुरुद्वारों में सेहत, शिक्षा और अन्य सहूलतों को
अपग्रेड करने के लिए रखा गया था। बजट पेश करते हुए हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि हरियाणा का बजट इस बार एसजीपीसी  बजट का हिस्सा नहीं है। फिर भी स्थिति को ध्यान में रखते हुए संकेतक बजट रखा गया है।

बजट 2023-24 में अहम फैसले

एसजीपीसी की तरफ से सिख अमृतधारी सिख युवाओं को IAS व PCS की ट्रेनिंग के लिए घोषित की गई योजना को इस बजट में 1 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए हैं। ताकि आने वाले समय में ऊच पदों पर सिख युवा भी पहुंच सकें। सेहत सुविधाओं को बेहतर करने कि लिए एसजीपीसी इस साल 60 लाख रुपए रजर्व रख एक दवाखाना व लैबोरेट्री को खोलने जा रही है। शिक्षा के लिए 7 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। गोल्डन टेंपल के आसपास नई बिल्डिंगों के
निर्माण के लिए 24 करोड़ रुपए रिजर्व रखे गए हैं। देश-विदेश में धर्म प्रचार के लिए 7.09 लाख रुपए रिजर्व । बंदी सिखों के परिवारों को 20 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *