
अमृतसर,28 मार्च (राजन): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स 32 करोड़ रुपयों से पार हो गया है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारी पिछले कई दिनों से डिफाल्टर पार्टियों से बकाया टैक्स लेने में जुटे हुए हैं। अब तक विभाग ने 32.08 करोड़ रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित कर लिया है।अभी भी इस वित्त वर्ष को 3 दिन शेष है। अधिकारियों को अनुमान है कि 3 दिनों में एक करोड़ से अधिक टैक्स एकत्रित होगा। इस तरह से 31 मार्च तक 33 करोड रुपयों का विभाग आंकड़ा पार कर लेगा। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले में 6 करोड़ रूपया अधिक होगा।
प्रॉपर्टिया सील करने गए अधिकारियों को मौके पर मिला टैक्स
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया कि आज साउथ जोन के सुपरिटेंडेंट गुरप्रीत सिंह भाटिया ने अपनी टीम के साथ डिफाल्टर पार्टियों को दस्तक दी। मौके पर पार्टियों द्वारा टैक्स देकर प्रॉपर्टिया सील होने से बचाई।आने वाले 3 दिनों में भी सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। दिलजीत सिंह ने कहा कि 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करवाने वालों को 20 प्रतिशत जुर्माना और हर महीने डेढ़ प्रतिशत ब्याज अदा करना पड़ेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर