वार – पलटवार का सिलसिला शुरू
अमृतसर,28 मार्च (राजल): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अमृतपाल सिंह के साथियों को छोड़ने व उनसे एनएसए हटाने के 24 घंटे के अल्टीमेटम का सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को जवाब दिया। मान ने कहा कि जत्थेदार साहिब श्री अकाल तख्त साहिब जी, सब को पता है आप और एसजीपीसी बादलों का पक्ष रखते हो ।तिहास देखो कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है। अच्छा होता जो आप अल्टीमेटम बेअदबी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गायब हुए स्वरूपों के लिए जारी करते। ना कि हंसते-बसते लोगों को भड़काने के
मान के इस ट्वीट पर जत्थेदार का जवाब
वहीं, मान के इस ट्वीट पर जत्थेदार ने जवाब दिया कि भगवंत मान जी, जिस तरह से आप पंजाब की नुमाइंदगी करते हैं, उसी तरह मैंअपनी कौम का छोटा सा नुमाइंदा हूं। मुझे अपनी कौम के निर्दोष युवकों के हकों की बात करने का अधिकार है, यह मेरा फर्ज भी है। आपने ठीक कहा कि भोले-भाले धार्मिक लोगों का राजनीतिक लोग इस्तेमाल करते हैं। पर मैं सतर्क आप ध्यान रखो अपनी सियासी रोटियां सेंकने के लिए आप जैसे राजनीतिक लोगों का राजनीतिक
लोग इस्तेमाल न कर जाएं। राजनीति के लिए संवाद बाद में करेंगे। पहले आओ मिलकर पंजाब बचाएं। घर इंतजार कर रहीं मांओं को उनके जेलों में बंद निर्दोष बेटों के साथ मिलाएं और आशीर्वाद लें | वाहे गुरु भली करे ।
‘आप ‘ का पलटवार
वहीं, पंजाब आप के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने जत्थेदार के इस बयान पर कहा कि जब एक बंदा धर्म के नाम पर नौजवानों को गुमराह कर रहा था, उस वक्त आपको माताओं बहनों की चिंता नहीं दिखाई दी? जब वह नौजवानों को मरने के लिए उकसा रहा था, तब आप कहां थे? गुरु साहिब की आड़ लेकर पुलिस वालों पर हमले हुए, क्या वे पुलिस वाले किसी के बेटे नहीं थे ?
सुखबीर का वार
इस बीच शिअद प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि यकीन नही आ रहा कि सीएम झूठी सरकारी ताकत के नशे में इतना चूर हो गया है कि दिल्ली बैठी सिख विरोधी लॉबी की शह पर गुरुघर से ही भिड़ने की हिमाकत कर बैठा। मान को श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांगनी चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें