अमृतसर 30 मार्च (राजन):गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व लॉरेंस गैंग के बीच हुई झड़प के बाद विवादों में आई तरनतारन की गोइंदवाल जेल में अब एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले इस हवालाती पर बेदअदबी के आरोपों में कार्रवाई चल रही थी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर स्थानीय गोइंदवाल थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई है। मरने वाले हवालाती की पहचान तरनतारन के गांव मल्ल मोहरी निवासी बविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने सुबह ही गोइंदवाल साहिब जेल के अंदर फंदा लगा आत्महत्या की। शव को लटका देख सुरक्षा गार्ड हरकत में आ गए। तुरंत बलविंदर सिंह को सिविल अस्पताल तरनतारन लगाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपी के खिलाफ बेअदबी अंतर्गत चल रही थी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी 295 बेअदबी के अंतर्गत कार्रवाई चल रही थी । डीएसपी गोइंदवाल साहिब अरुण शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से एक हवालाती की आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें