
अमृतसर,30 मार्च (राजन): नगर निगम द्वारा ठेके के आधार पर 576 सफाई सेवकों को नौकरियां दी जानी है। इसको लेकर 3 अगस्त 2021 निगम द्वारा विज्ञापन जारी करके नौकरी प्राप्त करने वालों से अर्जियां मांगी गई थी। भारी संख्या में लोगों द्वारा नौकरी प्राप्त करने के लिए अर्जिया दी गई। पंजाब सरकार से मंजूरी मिलने के उपरांत इसी पॉलिसी को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा नौकरियां देने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का चेयरमैन ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और स्वास्थ्य सरकारी डॉक्टर किरण कुमार, डॉ योगेश अरोड़ा, डीसीएफए मन्नू शर्मा, निगम का लॉ अफसर, जिला भलाई अफसर, जिला समाजिक सुरक्षा अफसर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी
निगम कमिश्नर द्वारा गठित की गई कमेटी नौकरी प्राप्त करने के लिए आई सभी अर्जियों की गहनता से जांच करके भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगी। नौकरी देने के लिए कमेटी सरकार की तरफ से रिजर्वेशन तथा अन्य मापदंड को अपनाकर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी।
आउटसोर्सेस को मिलेगी प्राथमिकता
नगर निगम के पास इस वक्त लगभग 450 कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर नौकरी कर रहे हैं। इसमें लगभग 200 से अधिक सफाई सेवक भी है । सफाई सेवकों को ठेका के आधार पर मिलने वाली नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी। आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे सफाई सेवकों ने भी ठेके के आधार पर नौकरी लेने के लिए अर्जिया दी हुई है । नगर निगम के पास आउटसोर्सिंग पर लगभग 250 कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, ड्राइवर तथा अन्य विभागीय नौकरियां कर रहे हैं। अगर इनको भी ठेके के आधार पर सफाई सेवकों की नौकरियां दी गई तो यह उचित नहीं होगा ।
स्क्रूटनी करके सूची होगी तैयार
कमेटी के चेयरमैन ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि नौकरी के लिए प्राप्त हुई अर्जियो की स्क्रुटनी की जाएगी। स्क्रुटनी होने के बाद ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके उपरांत ही सूची को समर्थ अथॉरिटी को भेजा जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर