अमृतसर,30 मार्च (राजन): केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत नई दिल्ली में स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो का तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आते 78 शहरों के मेयर,कमिश्नर और प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन के डेलीगेट ने भाग लिया।
इस सेमिनार में स्मार्ट ICT, स्मार्ट अर्बन डेवलपमेंट, एनर्जी, बिल्डिंग, ट्रांसपोर्ट, वाटर क्लीन इंडिया, जीरो वेस्ट : गार्बेज फ्री सिटी और राही प्रोजेक्ट पर विस्तार पूर्वक डिस्कशन और प्रेजेंटेशन दी गई । इस सेमिनार में नगर निगम अमृतसर की ओर से ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बतौर स्पीकर भाग लिया। हरदीप सिंह द्वारा अमृतसर के बारे में विस्तार पूर्वक प्रेजेंटेशन दी गई। हरदीप सिंह को सेमिनार दौरान डिस्टिगुइश्ड भी किया गया।
शहर में स्वच्छता उस्तव और राही प्रोजेक्ट पर रहेगा जोर
नई दिल्ली में आयोजित सेमिनार में भाग लेने के उपरांत ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह अमृतसर पहुंचे। हरदीप सिंह ने बताया कि सेमिनार में स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्टों पर हुई डिस्कशन और प्रेजेंटेशन से विस्तार पूर्वक जानकारियां मिली है । उन्होंने बताया कि गुरु नगरी अमृतसर में स्वच्छता उत्सव शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीरोवेस्ट और गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत नगर निगम लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू करेगी। जिसके अंतर्गत आज ही शाम को कंपनी बाग से स्वच्छता उत्सव के अंतर्गत स्वच्छता मशाल का मार्च निकाला जा रहा है। हरदीप सिंह ने बताया कि राही प्रोजेक्ट पर भी जोर दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे शहर से पुरानी डीजल और पैट्रोल ऑटो को रिमूव किया जा रहा है। इनकी जगह पर लोगों को सब्सिडीया देकर नए ई ऑटो प्रदान करवाए जा रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें