अमृतसर,30 मार्च (राजन):वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह के खिलाफ बीते तीन दिन से चल रही कार्रवाई के बाद अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान सामने आया है। एक यू-ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह मामले को ने समझ से परे कहा है। वहीं सीएम भगवंत मान के बच्चों को गालियां देने के मसले पर भी खेद प्रकट किया है ज्ञानी हरप्रीत सिंह से जब उक्त इंटरव्यू में पूछा गया कि अमृतपाल सिंह 6 महीनों में पंजाब में आया और अब यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंहमामला समझ से परे है। इसमें भी कोई राजनीति हो सकती है। कभी श्री अकाल तख्त साहिब पर तो कभी दमदमा साहिब में सरेंडर की बातें हो रही हैं। मीडिया या सरकार तक यह बातें कौन पहुंचा रहा है, यह देखने की बात है।
सीएम के बच्चों को बुरा कहना गलत
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जज्बाती होकर उठाया गया कदम कभी सार्थक नहीं हो सकता। सीएम के बच्चे को बारे में बोला जा रहा है, यह गलत है। वे भी बेकसूर है। उनके बच्चों का क्या कसूर है। उन्हें निशाना बनाना बेवकूफी है। वहीं, भारतीय दूतावासों पर भी जो कार्रवाई हो रही है, वे भी गलत है। हमें अगर प्रदर्शन करना है तो ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे लाभ हो, नुकसान ना हो। ऐसा करके हम विरोधियों को प्रोपेगैंडा करने का मौका देते हैं।
27 मार्च को माहौल खराब करने की हुई कोशिश
जत्थेदार ने कहा कि 27 मार्च को बुलाई गई बैठक में सिख बुद्धिजीवी पहुंचे थे। बैठक से पहले आईजी इंटेलिजेंस जसकरण सिंह उन्हें मिलकर गए थे। उन्हें भी कहा था कि वे मीटिंग सूझवान सिखों व सयानी शख्सीयतों की है, माहौल खराब होने का सवाल नहीं उठता। लेकिन सिख विरोधी ताकतों ने 27 मार्च को माहौल खराब करने की कोशिशें की। एसजीपीसी ने कोई सख्त आदेश नहीं दिया और मीडिया ने पॉजिटिव रोल अदा नहीं किया। जो नेगेटिव बोलता था, उसके आगे 5-5 मिनट माइक रखा, जो पॉजिटिव बोलता है, उससे जल्द माइक हटा लिया जाता था।
बरगाड़ी कांड व मौड़ बम धमाके के आरोपी आज भी भगौड़े
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि 8 लोगों पर एनएसए लगा दिया गया। गिरफ्तारियों के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। क्योंकि वे सिख हैं। प्रधानमंत्री बाजेके वाले शख्स का बिना नाम लिए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह व्यक्ति पापुलैरिटी के लिए वीडियो बनाता और गालियां देता था,ये उसकी गलती थी। लेकिन वे व्यक्ति देश तोड़ सकता है, यह गलत है। बुर्ज जवाहर सिंह वाला और बरगाड़ी कांड के दोषियों को अदालत ने भगौड़ा करार दिया हुआ है। मौड़ बम कांड हुआ, 5 बच्चों के साथ 7 लोग मारे गए। दोषी भगोड़े करार दिए गए। आज तक उन्हें नहीं पकड़ा गया, क्योंकि वे डेरे के थे। ऐसामाहौल उन्हें.पकड़ने के लिए क्यों नहीं बनाया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें