अमृतसर,30 मार्च (राजन): नगर निगम की लाखों रुपयों की जमीन पर कब्जा करके दुकानें बनने जा रही थी। जिसे निगम एस्टेट विभाग की टीम ने खोदी गई नींवो को ही भर दिया गया। नगर निगम की सैनी चौक के समीप नवी सड़क पर गंदे नाले को भरकर लगभग 200 वर्ग गज जमीन खाली पड़ी हुई थी। किसी द्वारा इस जमीन पर कब्जा करके दुकान में बनाने के लिए नींव खोदनी शुरू कर दी गई। जिसकी सूचना नगर निगम को मिली।
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ही खोदी गई नींवो को जेसीबी मशीनों के माध्यम से भर दिया गया। वहां पर नगर निगम की मालकी के बोर्ड भी लगा दिए गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें