अमृतसर, 31 मार्च (राजन):बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने एक ही दिन में दो जगहों से तकरीबन 2.700 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस बार दोनों ही खेपों को ड्रोन के माध्यम से नहीं फेंक कर सरहद पार करवाई गई, लेकिन सर्च के दौरान जवानों की नजर इन पर पड़ गई। बीएसएफ की तरफ से जारी की गई सूचना के आधार पर जवान अमृतसर के गांव दाओके में गश्त पर थे। सर्च के दौरान उन्हें फैंसिंग के पास दो जुराबें दिखीं। शक होने पर उन्हें खोला गया तो पाक तस्करों ने उसमें हेरोइन की खेप को बांध भारतीय सरहद में फेंका था। जवानों ने खेप को.जब्त कर लिया। दो जुराबों से जवानों ने दो पैकेट जब्त किए। जिनमें 1.700 किलोग्राम हेरोइन थी। वहीं एक 10 रुपए का पाकिस्तानी नोट भी बरामद किया गया है।
तरनतारन से 1 किलोग्राम हेरोइन जब्त
वहीं दूसरी तरफ बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन बॉर्डर से भी हेरोइन की खेप को जब्त किया गया है। यहां भी खेप को फेंक कर सरहद पार करवाई गई थी। पीले पैकेट में फेंकी गई खेप को जब खोला गया तो उसमें से 1 किलोग्राम का पैकेट जवानों ने जब्त किया। यह खेप तरनतारन के सरहदी गांव कलश हवेलिया से बरामद की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें