
अमृतसर,31 मार्च (राजन): इस साल में नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स का रिकॉर्ड कायम किया है। प्रॉपर्टी टैक्स को शुरू हुए 11 साल बीत चुके हैं। इस साल में अब तक का सबसे अधिक टैक्स एकत्रित हुआ है। नगर निगम को 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक 33.33 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हुआ है । इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में 27.12 करोड़ों रुपए एकत्रित हुए थे। वित्त साल के अंतिम दिन आज नगर निगम के गल्ले में 80 लाख रुपए आए हैं। इस वित्त वर्ष में 104923 कुल पीटीआर और साल 2022-23 की 51000 से अधिक पीटीआर भरी गई ।
टैक्स जमा करवाने वालों का लगा रहा तांता
आज इस साल का टैक्स जमा करवाने का अंतिम दिन होने के कारण सीएफसी सेंटर के बाहर लोगों का तांता लगा रहा। सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सीएफसी सेंटर में बिना रोक के टैक्स जमा होता रहा। उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन भी टैक्स जमा होता रहा।
नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दी बधाई
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ‘keep it up ‘। कमिश्नर ने कहा कि अगले साल के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य 45 करोड़ को पूरा किया जाएगा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें