
अमृतसर,8 अप्रैल (राजन):पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधाननवजोत सिद्धू 10 महीने जेल काटने के उपरांत आज शाम अमृतसर पहुंच गए हैं। यहां गोल्डन गेट पर समर्थकों ने ढोल बजाकर उनका स्वागत किया। हालांकि कोई बड़ा नेता सिद्धू के स्वागत के लिए नहीं पहुंचा। अमृतसर सिद्धू की कर्मभूमि है। यहां से वह सांसद और विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार मिली। अमृतसर पहुंचने पर नवजोत सिद्धू ने कहा पंजाब गुरुओं-पीरों की धरती है। यहां हमेशा न्याय होता है, यहां की धरती का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जब तक मेरे जैसे पहरेदार इस धरती पर रहेंगे, कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इससे पहले सिद्धू जालंधर गए थे। जहां उन्होंने पूर्व सांसद संतोख चौधरी के परिवार से मुलाकात की। जिसमें चौधरी की पत्नी व जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट कमलजीत कौर से भी मुलाकात की। नवजोत सिद्धू रविवार कल श्री दरबार साहिब , जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में नतमस्तक होने के लिए जाएंगे।
पंजाब सरकार माफिया राज की सरगना
सिद्धू ने इस दौरान फिर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो वह देखते हैं, पंजाब सरकार माफिया राज की सरगना है। सिर्फ धंधा कर रही है, राज नहीं ।उनमें अभी पूरा जोश है, जोश के बिना कोई जंगजीती नहीं जा सकती।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें