
अमृतसर,8 अप्रैल (राजन): स्मार्ट सिटी मिशन का वॉल्ड सिटी के बाहर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड निर्माण पूरा करने की टाइमिंग 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। इस सड़क का निर्माण जनवरी 2020 को शुरू हुआ था। इस सड़क को बनाने पर कुल 118.65 करोड रुपए लागत आनी है। इस स्मार्ट रोड का कार्य 28 महीनों में पूरा करना था। इसके उपरांत इस सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी को 5 वर्ष तक स्मार्ट रोड की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का कार्य भी करना है।
नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट के चलते हो रही देरी

वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शहर में चल रहे नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। जिसके चलते इस स्मार्ट रोड पर भी पानी की पाइपे बिछाने का कार्य हो रहा है। स्मार्ट रोड में जहां-जहां भी पानी की पाइप डाली जा रही है, वहां वहां पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली कंपनी समय अवधि के भीतर खोदी हुई जमीन पर रेस्टोरेशन नहीं कर रही। स्मार्ट रोड के काम में देरी होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे जगह जगह पर सड़कों के किनारे गड्ढे, ना ही कोई ग्रीन बेल्ट, ना ही डिवाइडर निर्माण, ना ही साइकल ट्रैक, टूटे पड़े फुटपाथ, टूटी पड़ी ग्रिल्ले, रोड लाइट का बुरा हाल और अन्य कार्यों में भारी रुकावटें नजर आई।
जल्द सकतरी बाग तक कार्य पूरा होगा
नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट रोड पर पानी की पाइपे गेट खजाना से सकतरी बाग तक और यहां से घी मंडी चौक तक वाटर सप्लाई पाइपे डालने का काम किया गया है। इस प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी ने बताया कि गेट खजाना से गेट हकीमा तक रेस्टोरेशन कर दी गई है। गेट हकीमा से सकतरी बाग तक कुछ क्षेत्रों में पाइपों में पानी से हाइड्रो टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सकतरी बाग तक डाली गई पाइपों के ऊपर सड़क की रेस्टोरेशन कर दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
.