
अमृतसर,20 अप्रैल(राजन): नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को 30 अप्रैल तक 16.50 करोड़ रूपया एकत्रित करने का टारगेट दिया हुआ है। किंतु विभाग द्वारा अब तक 95 लाख रुपए ही टैक्स एकत्रित किया है । विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध अब कार्रवाईया तेज कर दी है । आज विभाग के ईस्ट और साउथ जोन द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के सीलिंग अभियान किया गया। ईस्ट जोन की टीम द्वारा 6अदारो को सील किया गया। जिसमें एक नर्सरी, दो शैड और 3 दुकानो पर कार्रवाई हुई। इसी तरह साउथ जोन की टीम द्वारा एक फैक्ट्री और चार दुकानों को सील किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें