
अमृतसर,9 मई (राजन): दरबार साहिब के साथ लगती है हेरीटेज स्ट्रीट में 36 घंटों में हुए दो धमाकों के बाद पुलिस आज पूरे राज्य में स्पेशल ऑपरेशन ओ पी एस विजिल चलाने जा रही है। जिसमें पंजाब पुलिस के आला अधिकारी 28 एसएसपी ऑफिस और कमिश्नरेट के दायरे में आने वाले क्षेत्र में एक साथ बड़े स्तर पर कार्रवाई करेंगे।जिनका लक्ष्य ड्रग तस्कर, असामाजिक तत्त्वव शरारती अनसर होंगे। स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी रखेंगे। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पंजाब की कानूनी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने केमकसद से इस ऑपरेशन ओ पी एस विजिल को लॉन्च किया जा रहा है। पूरे पंजाब के 28 जिलों में यह ऑपरेशन चलाया जाएगा। जिसमें स्पेशल नाके लगेंगे। इसके अलावा फ्लैग मार्च निकाले जाएंगे और पंजाब में संवेदनशील जगहों को आइडेंटिफाई किया गया है, जहां सर्च अभियान भी चलाया जाएगा।
डीजीपी रैंक के अधिकारी भी उतरेंगे मैदान में
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने साफ किया है कि इस ऑपरेशन के दौरान सभी स्पेशल DG,ADGP, IG, डीआईजी रैंक के अधिकारी फील्ड में होंगे। सभी जिल पुलिस व कमिश्नरेट शहरों में एक-एक अधिकारी को डिप्यूट किया गया है। यही पूरे ऑपरेशन को लीड करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News