
अमृतसर,12 मई (राजन):केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने आज शुक्रवार को 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी किए। इस साल कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं ।त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेंज के साथ टॉप पर है। बेंगलुरु (98.64%) दूसरे, चेन्नई (97.40%) तीसरे, दिल्ली वेस्ट (93.24% ) चौथी और चंडीगढ़ (91.84% ) पांचवी पोजिशन पर है।
अनहेल्दी कॉम्पीटिशन से बचने के लिए 3 बड़े बदलाव
अनहेल्दी कॉम्पीटिशन से बचने के लिए 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। इनमें रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। सबजेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स पूरक(कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।
38.83 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था सीबीएसई एग्जाम
देश में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 2186940 और 12वीं के 1696770
छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें