
अमृतसर,11 जून (राजन): थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने एक आरोपी को नशीली गोलियों सहित विस्तार किया है। इस आरोपी पर पहले से नशीला पदार्थ बेचने के 3 केस दर्ज हैं। केस में वह भगोड़ा घोषित हो चुका है। एसीपी सेंटर सुरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने कोट खालसा क्षेत्र में बोहरी साहिब गुरुद्वारे के पास आरोपी सन्नी निवासी गुरु नानकपुरा कोट खालसा को गिरफ्तार किया गया और उससे 01 एक्टिवा सहित 10,800 नशीली गोलियां बरामद की गईं। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपी सहारनपुर (यूपी) से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बेचने के कारोबार में है। गिरफ्तार किए आरोपी के विरुद्ध पहले से ही एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत 03 केस थाना इस्लामाबाद अमृतसर और थाना लालरू मोहाली मे दर्ज है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें