
अमृतसर,11 जून (राजन):दिल्ली की जेल में गैंगस्टर लॉरेंस का कत्ल होने की आशंका है। दिल्ली जेल प्रशासन ने दिल्ली कोर्ट में अपील दायर कर साफ किया है कि रिमांड खत्म होने के बाद उससे किसी भी जेल में न रख कर पंजाब भेज दिया जाए। दूसरी तरफ, दिल्ली की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस की पुलिस कस्टडी 14 जून तक बढ़ा दी है ।दिल्ली जेल प्रशासन की अपील पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने भी गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने के बाद उसे बठिंडा जेल को सुपुर्द करने को कहा है। दरअसल, लॉरेंस काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था। यहां से उसे गुजरात पुलिस एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था और गुजरात की साबरमती जेल लेकर आई थी।
मई महीने में लिया था रिमांड पर
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मामले को लेकर मई के आखिरी हफ्ते में ही लॉरेंस को कस्टडी में लिया था और दिल्ली लेकर आई थी। कोर्ट ने गैंगस्टर को रिमांड पर भेज दिया था। रविवार 11 जून को लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पुलिस की मांग मानते हुए 14 जून तक कस्टडी बढ़ा दी है |साथ ही दिल्ली जेल प्रशासन की उस मांग को भी मान लिया जिसमें कहा गया था कि गैंगस्टर की
कस्टडी पूरी होने पर उसे सीधा बठिंडा जेल के सुपुर्द कर दिया जाए। कोर्ट ने इस बीच सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखने के आदेश भी दिए हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिल्ली पुलिस ने अपने एप्लीकेशन में लिखा था कि लारेंस के दिल्ली के जेल में रहने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। लॉरेंस को बंबीहा गैंग कत्ल की धमकी दे चुका है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें