अमृतसर, 19 नवंबर (राजन): दिल्ली एनसीआर में कोरोना केस पीक पर पहुंचने के साथ-साथ कोरोना का पंजाब में भी प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है। आज जिला अमृतसर में भी कोरोना कहर साफ तौर पर नजर आने लगा है। आज गुरु नगरी में 66 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 2 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। संक्रमित हुए लोगों में 44 लोग कम्युनिटी से तथा 22 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं। कोरोना से जिनकी आज मृत्यु हुई है उन मे 70 वर्षीय नेहरू कॉलोनी निवासी 61वर्षीय राम नगर कॉलोनी निवासी व्यक्ति शामिल है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिलाधीश गुरप्रीत सिंह खैहरा द्वारा गत दिवस ही चौकस किया गया था। इसके बावजूद लोगो द्वारा चौकसी नहीं बरती जा रही बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंस, बिना सेनेटाइस किए लोग सरेआम घूम रहे हैं। आज भी जिला प्रशासन, नगर निगम तथा जिला सेहत विभाग के अधिकारियो द्वारा भी मीटिंग की गई। कोरोना कॉल संबंधी जारी की गई गाइडलाइन की अवेहलना करने वालों पर भी सख्त कार्रवाईया शुरू होने जा रही हैं।